नई दिल्ली: सदर बाजार के व्यापारियों ने बुधवार को गले में ताला लगाकर सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव और कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों व्यापारियों ने अपने गले में ताले लटकाकर एमसीडी के खिलाफ नारे लगाए.
पुरानी दिल्ली में आज़ाद मार्किट के मिठाई पुल पर हुई दुकानों की सीलिंग को लेकर बुधवार को व्यपारियो ने गले मे चेन ताला डाल कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. सीलिंग को लेकर व्यपारियो का दर्द भी छलका. व्यपारियो का कहना है कि लगातार निगम के अधिकारी उनकी दुकानों को सील करने का नोटिस भेज रहे हैं, जिससे व्यपारी काफी दहशत में हैं. व्यपारियो का कहना है कि अब हम जी के क्या करें ये हमारी आत्मा पर सील की गईं है. सीलिंग के चलते व्यपारी आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा. जब तक हमारी दुकानों की सील नही खुलेगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा, सीलिंग की कार्रवाई से पूरा सदर बाजार का व्यापारी हताश हो चुका है. जो इसी कारण अब सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहा है.
उन्होंने बताया, कल सदर बाजार के व्यापारी मार्च करके राज्यपाल को ज्ञापन देंगे. इस अवसर पर रजिंदर शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा जब तक दुकानों की सील नहीं खुल जाती, तब तक व्यापारी सड़कों पर बैठे रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट में बंदरों से बचाने के लिए याचिका दायर, कहा- अधिकारी कुछ नहीं कर रहे, आप समिति बनाइए...
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने 13 जनवरी को सदर बाजार की 40 दुकानों को एक साथ सील कर दिया था, जिससे व्यापारी वर्ग में निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष है. व्यापारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गया है. उनका कहना है कि जब तक सीलिंग का भूत दिल्ली से नहीं हटेगा तब तक ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे. आने वाले समय में केवल सदर बाजार के ही नहीं पूरे दिल्ली के व्यापारी निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ें: ...और पावरफुल हुए LG, केजरीवाल से टकराव के बीच केंद्र ने सौंपी दो नई शक्तियां, जानें क्या बदलेगा