नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एमसीडी की तरफ से टॉयलेट बनाए गए थे. साउथ एमसीडी वेस्ट जोन की तरफ से राजा गार्डन वार्ड इलाके के टैगोर गार्डन में भी environment-friendly टॉयलेट बनाया गया था. यह टॉयलेट लेडीज और जेंट्स दोनों के लिए बनाया गया था. हैरानी की बात यह है कि इस टॉयलेट की हालत महज छह महीने में ही खराब हो गई.
टॉयलेट पूरी तरह से टूट फूट गया है. हैरानी की बात यह है कि टॉयलेट को फिर से ठीक कराने की बजाय, इसे हटा दिया गया है. इसे लेकर स्थानीय लोग एजेंसी पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को लेकर एमसीडी ने, इसे बनवाया था. इसका, तो उद्देश्य ही खत्म हो गया है. इसके साथ ही पैसे की बर्बादी भी हुई है.
ये भी पढ़ेंःखबर का असरः टैगोर गार्डन फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट फिर से प्लास्टिक मुक्त