नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड के बावजूद तिलक नगर इलाके के आम आदमी पार्टी पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं. यहां तक कि जहां से भी लोगों की शिकायतें मिलती हैं, वह एमसीडी के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लोगों की समस्याएं दूर करने पहुंच जाते हैं. पार्षद ने तिलक नगर ब्लॉक नंबर-24 में साफ-सफाई का काम करवाया.
पार्षद ने अलग-अलग इलाकों में कराई सफाई
एक तरफ बीजेपी जहां एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये बकाया को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के तिलक नगर से निगम पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू अपने वार्ड के अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई और दूसरे कामों को कराने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-मिनट्स काउंट न होने के चलते नॉर्थ एमसीडी का सदन स्थगित
बेहतर प्रयास की हुई प्रशंसा
इतना ही नहीं, तिलक नगर के कुछ घरों में सैनिटाइजेशन का भी काम किया गया. साथ ही हॉर्टिकल्चर विभाग के जरिए कॉलोनी के कई घरों में पेड़ घर की छत और खिड़कियों तक पहुंच रहे थे. उसकी कटाई का काम भी करवाया गया. इस दौरान गुरमुख सिंह बिट्टू ने लोगों से अपील की कि वह गीला और सूखे कूड़े को अलग-अलग जगहों पर डालें ताकि इलाके में साफ-सफाई बनी रहे. वहीं स्थानीय लोगों ने पार्षद के बेहतर प्रयास की सराहना की.