ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल प्रशासन कर रहा जरूरतमंदों की मदद, रोजाना बांट रहा खाना

लॉकडाउन के बीच जीन लोगों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे लोगों के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन आगे आया है. दिल्ली के रघुवीर नगर जेजे कॉलोनी इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पिछले 50 दिनों से जरूरतमंदों के लिए प्रशासन खाना भेज रहा है.

tihar jail is distributing food to needy people
तिहाड़ जेल प्रशासन कर रहा जरूरतमंदों की मदद
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ही गरीबों के लिए रोजाना खाना उपलब्ध करा रही है. सरकारी स्कूलों में दिल्ली सरकार के जरिए गरीबों को खाना मिलता है, लेकिन इससे हटकर एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है, जहां पर तिहाड़ जेल प्रशासन रोजाना खाना भेजता है. और भारी संख्या में लोग इस खाने को लेने के लिए यहां पहुंचते हैं.

तिहाड़ जेल प्रशासन बांट रहा जरूरतमंदों को खाना

50 दिनों से जेल से आ रहा खाना

पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर जेजे कॉलोनी इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में लगभग पिछले 50 दिनों से रोजाना तिहाड़ जेल से खाना आता है. जो कि गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सुबह और शाम को बांटा जाता है. तिहाड़ जेल से आए खाने में रोटी, सब्जी, दाल, चावल इत्यादि होता है.

सैकड़ों आते हैं खाने

तिहाड़ जेल के हेड वार्डन योगेंद्र कुमार के मुताबिक तिहाड़ जेल से लाए गए खाने को रोजाना लगभग 600 गरीब और जरूरतमंदों में वितरण किया जाता है. यह वही खाना होता है, जो तिहाड़ जेल के अंदर बंदी व तिहाड़ स्टाफ खाता है. उसी का एक भाग रघुवीर नगर के इस स्कूल में लाकर लोगों में वितरण किया जाता है. जहां सहयोग की भावना के चलते तिहाड़ जेल प्रशासन की परमिशन के बाद इस कार्य को शुरू किया गया था और तभी से यह कार्य लगातार चल रहा है.


सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल

तिहाड़ जेल से आने वाले खाने को लेने के लिए गरीब और जरूरतमंदों की यहां भीड़ इकट्ठा होती है. जिसके लिए विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग की तैयारियां भी होती हैं. जहां लोगों को लगभग 1 मीटर की दूरी पर खड़ा करके लाइन बनाई जाती है. उसके बाद खाने का वितरण किया जाता है.


नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ही गरीबों के लिए रोजाना खाना उपलब्ध करा रही है. सरकारी स्कूलों में दिल्ली सरकार के जरिए गरीबों को खाना मिलता है, लेकिन इससे हटकर एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है, जहां पर तिहाड़ जेल प्रशासन रोजाना खाना भेजता है. और भारी संख्या में लोग इस खाने को लेने के लिए यहां पहुंचते हैं.

तिहाड़ जेल प्रशासन बांट रहा जरूरतमंदों को खाना

50 दिनों से जेल से आ रहा खाना

पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर जेजे कॉलोनी इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में लगभग पिछले 50 दिनों से रोजाना तिहाड़ जेल से खाना आता है. जो कि गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सुबह और शाम को बांटा जाता है. तिहाड़ जेल से आए खाने में रोटी, सब्जी, दाल, चावल इत्यादि होता है.

सैकड़ों आते हैं खाने

तिहाड़ जेल के हेड वार्डन योगेंद्र कुमार के मुताबिक तिहाड़ जेल से लाए गए खाने को रोजाना लगभग 600 गरीब और जरूरतमंदों में वितरण किया जाता है. यह वही खाना होता है, जो तिहाड़ जेल के अंदर बंदी व तिहाड़ स्टाफ खाता है. उसी का एक भाग रघुवीर नगर के इस स्कूल में लाकर लोगों में वितरण किया जाता है. जहां सहयोग की भावना के चलते तिहाड़ जेल प्रशासन की परमिशन के बाद इस कार्य को शुरू किया गया था और तभी से यह कार्य लगातार चल रहा है.


सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल

तिहाड़ जेल से आने वाले खाने को लेने के लिए गरीब और जरूरतमंदों की यहां भीड़ इकट्ठा होती है. जिसके लिए विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग की तैयारियां भी होती हैं. जहां लोगों को लगभग 1 मीटर की दूरी पर खड़ा करके लाइन बनाई जाती है. उसके बाद खाने का वितरण किया जाता है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.