नई दिल्ली: मायापुरी पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से एक बटन वाला चाकू और चोरी की स्कूटी भी बरामद की है.
शातिर चोर गिरफ्तार
मायापुरी थाने के हेड कांस्टेबल संदीप और हेड कांस्टेबल रविंदर बल्हारा इलाके में सादे कपड़ों में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी स्कूटी सवार आता दिखा और पुलिस को शक होने पर जब उसे रुकने का इशारा किया, तो स्कूटी सवार रुकने की बजाय वहां से भागने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद मायापुरी थाने की पुलिस टीम ने फौरन स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी ली. उसके पास से बटन वाला चाकू बरामद हुआ. साथ ही जब स्कूटी की जांच की गई तो वह भी चोरी की निकली.
शकूरपुर इलाके में महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदखुशी
इस शातिर चोर का नाम मोहम्मद बादल है, जो मायापुरी इलाके का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से मायापुरी इलाके से ही चोरी की गई स्कूटी के साथ साथ बटन वाला चाकू भी बरामद किया है.