नई दिल्लीः पुलिस की तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मटियाला इलाके में तो लगता है कि कुछ चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. तभी वे जैन पार्क और दूसरी कॉलोनियों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से अधिकतर चोरियां सीसीटीवी में कैद हुई हो गई है.
गैस पाइप लाइन भी ले गए चोर
घरों में चोरी के साथ-साथ चोर गैस पाइप लाइन भी ले गए. गैस पाइपलाइन की चोरी एक बार नहीं, बल्कि दो बार हो गई और अधिकतर मामलों में पीड़ितों ने मामला दर्ज भी कराए. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया. बावजूद इसके अब तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
लगातार हो रही चोरी की वारदातों से जैन पार्क और आसपास की कॉलोनियों के लोग डरे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में लगभग चोरी की आधा दर्जन वारदात हुई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले को सुलझाया नहीं जा सका है. इस बात से लोग बेहद परेशान हैं.