नई दिल्ली: दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब से आए किसानों का जत्था रोज बढ़ता ही जा रहा है और दिल्ली के सिख बहुल इलाके से भी सिख समुदाय के लोग किसान आंदोलन को लगातार समर्थन तो दे ही रहे हैं, साथ ही वहां जाकर इनके खाने-पीने, चाय पानी का भी इंतजाम कर रहे हैं. वेस्ट दिल्ली इलाके में भी काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं और यह लोग भी अलग-अलग दिन अपना जत्था बनाकर बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन में सहयोग कर रहे हैं.
ईटीवी भारत ने वेस्ट दिल्ली के सिख समुदाय के लोगों से बातचीत की. लोगों का कहना था कि सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए. कुछ लोगों का कहना था कि अब तो घर में सुबह हो या शाम, दिन हो या रात इनकी चर्चा तो रोज ही होती है और इतना ही नहीं गुरुद्वारे में अरदास भी कर रहे कि सरकार इनकी मांगें जल्द मान लें और यह अपने घरों को लौट जाए. कई लोगों का कहना है कि अब तो दिल्ली वालों का समर्थन भी इन किसानों को मिलने लगा है, ऐसे में इनका आंदोलन और भी तेज होगा और ऐसे में सरकार के पास मांगे मानने के अलावा कोई उपाय नहीं है क्योंकि अगर यह आंदोलन और लंबा चलेगा तो दिल्ली में जरूरी चीजों की किल्लत भी शुरू हो जाएगी.
सरकार पर बढ़ता जा रहा दबाव
हालांकि दो दौर की बातचीत विफल हो गई. लेकिन जिस तरह से अब सिख बहुल इलाके से इन किसानों को तो समर्थन मिल ही रहा है. साथ ही दूसरे इलाकों से भी लोग इन किसानों के आंदोलन को समर्थन देने में जुट रहे हैं. इससे कहीं न कहीं सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है अब देखना यह है कि सरकार इनकी बात कब तक मानती है.