नई दिल्ली: कोरोना जैसी महामारी के कारण लॉकडाउन में सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उन छात्रों के लिए आ रही है, जो स्कूल बंद के कारण अपना खाली समय नहीं बिता पा रहे हैं. लेकिन, कुछ छात्रों ने इसका भी हल खोज लिया है अब छात्र पढ़ाई के साथ खाली समय में घर बैठ कर लोगों के लिए मास्क बनाकर उन्हें जरूरतमंद लोगों तक नि:शुल्क बांट रहे हैं.
खाली समय का सदुपयोग कर रहे छात्र
करोल बाग के टैंक रोड पर स्कूल के कुछ छात्रों ने लॉकडाउन के दौरान खाली समय का सदुपयोग करते हुए घर में ही मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के कारण सभी घर में बंद हैं. ऐसे में खाली समय का सदुपयोग करते हुए इन छात्रों से सिख लेने की जरूरत है. ये छात्र पिछले कई दिनों से लगातार अपने घर में ही घरेलू मास्क बना रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं. अब तक ये सैकड़ों मास्क बना कर उसे वितरित कर चुके हैं. ये घर में ही पड़े कपड़ों का इस्तेमाल कर डिजाइनदार मास्क बना रहे हैं और रोज तकरीबन 50 मास्क तक बनाने का काम कर रहे हैं.
कर रहे हैं लोगों की मदद
ये छात्र रोज मास्क बनाकर उसे उन लोगों को नि:शुल्क देते हैं जो मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि हम इस संकट की घड़ी में कुछ देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं. इसके साथ हमारा खाली समय भी पास हो जाता है. छात्रों की ये पहल काफी सराहनीय है, इससे उन लोगों और छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी. जो घर में खाली समय का सदुपयोग कर सकते हैं.