नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने हार्ले डेविडसन बाइक चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश ने खुलासा किया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी बाइक पर घुमाना चाहता था, इसलिए 6 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक चुरा ली.
डीसीपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनमोहन के रूप में हुई है, जो रमेश नगर का रहने वाला है. एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की देखरेख में इंस्ट्रक्टर नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, कुलदीप सिंह, ईश्वर आदि की टीम ने बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है. बाकी की छानबीन पुलिस टीम कर रही है.