नई दिल्ली: लॉकडाउन में गरीब परिवारों की मदद के लिए सामने आए विनोद बंसल करावल नगर के निवासी है. विनोद अपने खर्चे पर गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने 10 परिवारों को गोद लिया है जो बेहद गरीब हैं.
लोगों से मदद की अपील
विनोद ने 10 परिवारों को 1 हफ्ते का राशन दिया है, साथ ही लॉकडाउन तक इन 10 परिवारों का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी भी ली है. विनोद बंसल ने अमीर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक सरकार की मदद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है, तब तक दानी लोग ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आएं और पुण्य का काम करें.
उन्होंने कहा कि यदि मेरे साथ और लोग भी मदद करने के लिए आगे आते हैं तो हम सब मिलकर 50 परिवारों को लॉकडाउन के दौरान गोद ले लेंगे और उन्हें खाने-पीने की चीजें मुहैया कराते रहेंगे. हम अपने ही खर्चे पर उन गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं जिनके पास कुछ भी खाने को नहीं है.