नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन लोगों को सख्ती से इसका पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं. इसी बीच कुछ लोग अभी भी इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही पुरानी दिल्ली में देखा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
पुरानी दिल्ली के बाजारों में आमतौर पर काफी भीड़ रहती है. लेकिन ये दौर लॉकडाउन का है और अभी भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही चितली कबर बाजार में देखने को मिला. यहां पर लोग लॉकडाउन के दौरान दिए गए निर्धारित समय में खरीदारी करने पहुंचे और इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वहीं रमजान की खरीदारी के लिए शाम के वक्त भी ऐसी ही भीड़ रोजाना दिख रही है.
एक आदमी निकले सामान लेने
लॉकडाउन के दौरान खरीददारी के लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन दी गई है कि एक घर से एक आदमी जरूरी सामान खरीदने निकले ताकि बाजार में ज़्यादा भीड़ न हो. इस इलाके में तैनात दर्जनों पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.