ETV Bharat / state

मायापुरी थाना के SHO और अमन कमेटी के लोगों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार

मायापुरी में समाज में अमन-चैन और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के मकसद से मायापुरी थाना के SHO और अमन कमेटी के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया.

roja iftar with police in mayapuri
roja iftar with police in mayapuri
author img

By

Published : May 2, 2022, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ही पुलिस अमन-चैन और धार्मिक सौहार्द बनाने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मायापुरी पुलिस ने एक पहल की, जिसमें मायापुरी थाना के SHO और अमन कमेटी के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया.

कुछ दिन पहले अमन और शांति के लिए एक मीटिंग हुई थी. मीटिंग के बाद रमजान के पाक महीने में मस्जिद में जब रोजा इफ्तार रखा गया तो उसमें मायापुरी थाने के SHO समेत कई पुलिसवाले भी शामिल हुए और समाज को एक संदेश देने की कोशिश की. रोजा इफ्तार पार्टी का ऐसा आयोजन समाज के सौहार्द्र को बनाने का संदेश है. इस दौरान एसएचओ ने लोगों को बताया कि "मोबाइल धार्मिक उन्माद बढ़ाने में कैसे और कितना नकारात्मक रोल अदा कर रहा है. इसलिए इसका इस्तेमाल संभलकर करें साथ ही सोशल मीडिया के मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा मत करें."

मायापुरी थाना के SHO और अमन कमेटी के लोगों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार

दरअसल इस तरह के आयोजन से लोगों में एक सद्भावना का संदेश जाता है और कहीं न कहीं इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने इस रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश देने की कोशिश की. इस इफ्तार में हिंदू समाज के लोग भी शामिल थे क्योंकि थाने में जो अमन कमेटी बनाई गई थी. उसमें हर धर्म के लोगों को शामिल किया जाता है. इस रोजा इफ्तार पार्टी में उन लोगों ने भी हिस्सा लिया. इससे कहीं न कहीं साफ है दिल्ली में लोग किसी भी तरह आपसी भाईचारे को खत्म नहीं करना चाहते.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ही पुलिस अमन-चैन और धार्मिक सौहार्द बनाने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मायापुरी पुलिस ने एक पहल की, जिसमें मायापुरी थाना के SHO और अमन कमेटी के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया.

कुछ दिन पहले अमन और शांति के लिए एक मीटिंग हुई थी. मीटिंग के बाद रमजान के पाक महीने में मस्जिद में जब रोजा इफ्तार रखा गया तो उसमें मायापुरी थाने के SHO समेत कई पुलिसवाले भी शामिल हुए और समाज को एक संदेश देने की कोशिश की. रोजा इफ्तार पार्टी का ऐसा आयोजन समाज के सौहार्द्र को बनाने का संदेश है. इस दौरान एसएचओ ने लोगों को बताया कि "मोबाइल धार्मिक उन्माद बढ़ाने में कैसे और कितना नकारात्मक रोल अदा कर रहा है. इसलिए इसका इस्तेमाल संभलकर करें साथ ही सोशल मीडिया के मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा मत करें."

मायापुरी थाना के SHO और अमन कमेटी के लोगों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार

दरअसल इस तरह के आयोजन से लोगों में एक सद्भावना का संदेश जाता है और कहीं न कहीं इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने इस रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश देने की कोशिश की. इस इफ्तार में हिंदू समाज के लोग भी शामिल थे क्योंकि थाने में जो अमन कमेटी बनाई गई थी. उसमें हर धर्म के लोगों को शामिल किया जाता है. इस रोजा इफ्तार पार्टी में उन लोगों ने भी हिस्सा लिया. इससे कहीं न कहीं साफ है दिल्ली में लोग किसी भी तरह आपसी भाईचारे को खत्म नहीं करना चाहते.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.