नई दिल्ली: अनलॉक वन में मिली छूट के साथ 8 जून को सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया था. वहीं कई मंदिरों को दोबारा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बंद किया गया. इसी क्रम में विकास नगर इलाके के शिव शक्ति मंदिर को एक बार फिर से बंद करने का फैसला किया गया. ये फैसला मंदिर प्रशासन ने लिया. मंदिर प्रशासन का कहना है कि जिस कदर कोरोना के मामले बेकाबू हो रहे हैं. ऐसे में ना ही भक्तों और ना ही पुजारियों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा सकती है.
प्रशासन ने की अपील
मंदिर समिति ने फिलहाल मंदिर पर ताला जड़ दिया है. वाकई में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच कहीं मार्केट तो कहीं मंदिर बंद हो रहे हैं. साथ ही शिव शक्ति मंदिर प्रशासन के लोगों ने सभी धार्मिक स्थलों से गुजारिश भी की है कि इस महामारी से बचने और दूसरों को बचाने के लिए वो अपने-अपने धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद करें.
चर्च हुए 31 जून तक बंद
हालांकि 8 जून को सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी हुआ था. जिसमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे तो खुले लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के खतरे को देखते हुए चर्चों को 31 जून तक नहीं खोलने का फैसला चर्च कमेटी के लोगों ने ही लिया. इधर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी के सचिव की कोरोना से मौत के बाद बुखारी ने ऐलान किया कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मस्जिदों में नमाज अदा न की जाए.