नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच आउटर दिल्ली के निहाल विहार इलाके में अज्ञात बदमाश एक फार्म हाउस के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला मौके से फरार हो गए. इस दौरान फार्म हाउस के बाहर खड़े गार्ड के पैर में गोली लगी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये फार्म हाउस रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता शकील सैफी का है.
चली ताबड़तोड़ गोलियां
दरसअल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की पार्टी से अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील सैफ़ी हैं. इनका आऊटर दिल्ली के निहाल इलाके में सैफी फार्म हाउस के नाम से एक फार्म हाउस है. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे के करीब कुछ अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षा गार्ड हरि नाथ से शकील सैफी के बारे में पूछा कि वो कहां है. फिर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस हमले में शकील सैफी के सुरक्षा में लगे गार्ड हरि नाथ को 3 गोलियां लगी हैं. जहां गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शकील सैफी को खुद पर हमला होने की आशंका
वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील सैफी के मुताबिक ये हमला गार्ड पर नहीं बल्कि उन पर होना था. उन्होंने बताया कि मैं अपने इसी फार्म हाउस के अंदर सो रहा था. मेरी नींद गोलियों की आवाज आने से खुल गई. जब तक मैं निकलकर बाहर की तरफ आया. तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.
हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वहीं शकील सैफी के मुताबिक इलाके में और उनके खुद के फार्म हाउस पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं.