ETV Bharat / state

Sextortion Accused Arrested: सेक्सटॉर्शन गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 18 लाख रुपये सहित अन्य चीजें बरामद

दिल्ली के साइबर थाने की पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अब्दुल के रूप में हुई है, जिसने एक बैंक मैनेजर से 12 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था.

One accused of sextortion gang arrested
One accused of sextortion gang arrested
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 11:16 AM IST

सेक्सटॉर्शन गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट जिले की साइबर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर से हुई है. दरअसल सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती के बाद एक बैंक मैनेजर इस गिरोह का शिकार बना था, जिससे 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी.

एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट जिले के साइबर थाने में 23 मार्च को एक नेशनलाइज्ड बैंक के मैनेजर ने शिकायत दी थी कि करीब महीने भर पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बात होने लगी. उसने खुद को कामकाजी महिला बताया था और कहा था कि उसके पिता नहीं है. एक दिन बाद उसने पैसे की जरूरत बताकर शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये मांगे. इसके बाद 19 मार्च को उस महिला ने शिकायतकर्ता को एक वीडियो कॉल की, जिसमें वह अपने कपड़े उतार रही थी.

इंटरनेट पर वीडियो डालने की दी धमकी: अगले दिन शिकायतकर्ता को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताया और कहा कि तुम्हारा वीडियो बन चुका है. उसने शिकायकर्ता से 12 लाख रुपये मांगे और ऐसा न किए जाने पर वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किए जाने की धमकी भी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और इसकी गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने के एसएचओ और रविंद्र अहलावत की निगरानी में एक टीम बनाई गई. इसमें एसआई मनजीत, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, हेड कॉन्स्टेबल विकेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल गिरीश को शामिल किया गया.

छापेमारी में हुआ गिरफ्तार: इस दौरान टीम ने फेसबुक डिटेल निकालने के साथ-साथ दोनों के बीच हुई सारी बातचीत की जांच की. इसके आधार पर टीम को लीड मिली, जिसपर पुलिस ने एक आरोपी अब्दुल को राजस्थान के अलवर में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ के आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह अपने साले के साथ मिलकर पीड़ित बैंक मैनेजर को वीडियो कॉल करता और दूसरे मोबाइल से किसी महिला की आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर उसका वीडियो बना लेता था. इसके बदले वह पैसों की मांग करता था. अब्दुल ने यह भी बताया कि उसने शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग स्टाफ ने शातिर बदमाश को दबोचा, चार केस भी सुलझे

18 लाख रुपए बरामद: फिलहाल पुलिस अब्दुल के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और लगभग 18 लाख रुपए बरामद किए हैं. साथ ही आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने पहले कितने लोगों के साथ सेक्सटॉर्शन के द्वारा ठगी की है.

यह भी पढ़ें-युवती की हत्या मामले में दो दोषियों को उम्र कैद की सजा

सेक्सटॉर्शन गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट जिले की साइबर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर से हुई है. दरअसल सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती के बाद एक बैंक मैनेजर इस गिरोह का शिकार बना था, जिससे 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी.

एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट जिले के साइबर थाने में 23 मार्च को एक नेशनलाइज्ड बैंक के मैनेजर ने शिकायत दी थी कि करीब महीने भर पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बात होने लगी. उसने खुद को कामकाजी महिला बताया था और कहा था कि उसके पिता नहीं है. एक दिन बाद उसने पैसे की जरूरत बताकर शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये मांगे. इसके बाद 19 मार्च को उस महिला ने शिकायतकर्ता को एक वीडियो कॉल की, जिसमें वह अपने कपड़े उतार रही थी.

इंटरनेट पर वीडियो डालने की दी धमकी: अगले दिन शिकायतकर्ता को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताया और कहा कि तुम्हारा वीडियो बन चुका है. उसने शिकायकर्ता से 12 लाख रुपये मांगे और ऐसा न किए जाने पर वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किए जाने की धमकी भी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और इसकी गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने के एसएचओ और रविंद्र अहलावत की निगरानी में एक टीम बनाई गई. इसमें एसआई मनजीत, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, हेड कॉन्स्टेबल विकेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल गिरीश को शामिल किया गया.

छापेमारी में हुआ गिरफ्तार: इस दौरान टीम ने फेसबुक डिटेल निकालने के साथ-साथ दोनों के बीच हुई सारी बातचीत की जांच की. इसके आधार पर टीम को लीड मिली, जिसपर पुलिस ने एक आरोपी अब्दुल को राजस्थान के अलवर में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ के आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह अपने साले के साथ मिलकर पीड़ित बैंक मैनेजर को वीडियो कॉल करता और दूसरे मोबाइल से किसी महिला की आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर उसका वीडियो बना लेता था. इसके बदले वह पैसों की मांग करता था. अब्दुल ने यह भी बताया कि उसने शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग स्टाफ ने शातिर बदमाश को दबोचा, चार केस भी सुलझे

18 लाख रुपए बरामद: फिलहाल पुलिस अब्दुल के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और लगभग 18 लाख रुपए बरामद किए हैं. साथ ही आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने पहले कितने लोगों के साथ सेक्सटॉर्शन के द्वारा ठगी की है.

यह भी पढ़ें-युवती की हत्या मामले में दो दोषियों को उम्र कैद की सजा

Last Updated : Apr 13, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.