नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद कर रही है. वहीं, करमपुरा, मोती नगर इलाके में मुख्य सड़क पर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है. इतना ही नहीं हालात इतने खराब है कि बस स्टॉप के ठीक आगे सीवर का गंदा पानी काफी मात्रा में और काफी दूर तक फैला हुआ है, जिससे यहां से आने जाने वाले लोगों को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है. साथ ही जो लोग अपने गंतव्य के लिए यहां बस पकड़ने का इंतजार करते हैं. उनके लिए भी इस गंदे पानी से आने वाली बदबू परेशानी पैदा करती हैं. साथ ही लोगों को आने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हालात काफी लंबे समय से हैं और इसकी वजह है कि आसपास का जो सीवर है वह ओवरफ्लो रहता है. वहां पानी बाहर निकल कर मुख्य सड़क पर जमा हो जाता है. कई बार तो इस पानी की वजह से जब गाड़ियां यहां से निकलती हैं तो बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे यात्रियों के अलावा यहां से गुजर रहे लोगों के कपड़े खराब होते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार स्कूटी या बाइक पानी की वजह से फिसलती भी है. यह हालात इस इलाके में एक ही जगह नहीं बल्कि कई जगह मोती नगर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ करमपुरा और आसपास के इलाके में भी ऐसे हालात हैं.
इसे भी पढ़े: Bank Protest: देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे बैंककर्मी, निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन
कई जगह पर दुकानों के आगे भी सीवर का गंदा और बदबूदार पानी बहता रहता है, जिससे उनका कारोबार भी प्रभावित होता है. दिल्ली जल बोर्ड और ना ही इलाके के जनप्रतिनिधि इस समस्या की तरफ गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े: Dilli ki Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला शुरू, दिल्ली में योगा क्लासेज के दोबारा शुरू होने में असमंजस