नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद भी राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामला नजफगढ़ इलाके का है, जहां सीसीटीवी में स्कूटी चोरी की वारदात कैद हो गई.
सुबह 5 बजे स्कूटी लेकर फरार
यह वारदात नजफगढ़ इलाके के जैन मंदिर गली की है. जहां तड़के सुबह 5 बजे चोर स्कूटी लेकर फरार हो गए. इस वारदात का पता स्कूटी के मालिक को उस वक्त लगा, जब वह सुबह सोकर उठा तो उसके घर के बाहर से स्कूटी गायब थी. इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें देखा गया कि दो लड़के सुबह-सुबह आते हैं और फिर स्कूटी चोरी कर फरार हो जाते हैं.
ऐसे चोरों ने की वारदात
आप देख सकते हैं कि सीसीटीवी फुटेज में जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक पहले स्कूटी पर आए और इनमें से एक युवक गली में घुसा, तब तक दूसरा उसका गली के बाहर ही इंतजार कर रहा था और कुछ देर बाद ही दूसरा युवक गली से पैदल स्कूटी लेकर आ रहा है. इसके बाद यह दोनों यहां से फरार हो जाते हैं.
सीसीटीवी से चोरों की तलाश
वहीं दूसरी सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक स्कूटी चला कर भागते दिखाई दे रहे हैं. इस वारदात को उन्होंने कुछ ही मिनटों में अंजाम दे दिया. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी से मिले फुटेज की मदद से स्कूटी चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
वारदातों से बढ़ता चोरों का हौसला
इस बारे में नजफगढ़ मार्केट के प्रेसिडेंट हरेंद्र सिंघल का कहना है कि ऐसी वारदातों का पुलिस को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सरेआम इस तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से चोरों का हौसला और बढ़ता है. वह पुलिस और पब्लिक दोनों को ही चैलेंज करते हैं.