नई दिल्ली: मुंडका इलाके में पुलिस ने नाबालिग नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिल्ली पुलिस का हेड कॉस्टेबल अमर सिंह चौहान फरार है जोकि फरार चल रहा था.
जून से कर रही थी काम
बता दें कि आरोपी अमर सिंह चौहान परिवार के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी मुंडका में रहता है और उसकी पत्नी तीस हजारी कोर्ट में कार्यरत है और दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. जून महीने से उसके घर में एक14 साल की किशोरी काम कर रही थी. किशोरी इलाके में ही परिवार के साथ रहती थी.
मेडिकल करा आरोपी का पता लगाया
किशोरी की आपबीती सुनकर परिजनों ने PCR को घटना की सूचना दी. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया, जिसमें हेड कॉस्टेबल अमर सिंह चौहान के आरोपी होने का सबूत मिला.