नई दिल्ली: कोरोना से काफी हद तक निजात मिलने के बाद इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर प्रशासन पूरे उत्साह के साथ नई-नई तैयारियों में जुटा है. हरिनगर स्थित संतोषी माता मंदिर में मंदिर के 50 साल पूरे होने पर इस बार 100वें नवरात्रि का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर मंदिर को गोल्डन कर दिया गया, मंदिर के अंदर की दीवार, मूर्ति को गोल्डन कर दिया गया है मतलब दीवारों और मूर्तियों में सोने का काम किया गया है. वहीं मंदिर को बाहर से सुनहरे रंग में रंग दिया गया है.
मंदिर से जुड़े सेवादार का कहना है कि मंदिर प्रशासन काफी समय से मंदिर को गोल्डन करना चाहता था और अब माता की कृपा से ऐसा हो भी गया और इस वजह से अब ये मंदिर संतोषी माता स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाएगा. दरअसल संतोषी माता मंदिर काफी पुराना है और इस मंदिर की मान्यताएं काफी अधिक हैं. यही वजह है इस मंदिर में न सिर्फ नवरात्रि में बल्कि सामान्य दिनों में भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग मां संतोषी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप