नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा के चुनावी मौसम का बुखार चढ़ चुका है. तमाम पार्टियां रैलियों के जरिए जोर आजमाइश पर लगी हुई हैं. इसी बीच पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी ने संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सत्ता की कमान सौपने का संकल्प लिया गया.
इस संकल्प रैली में उत्तम नगर इलाके से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, पूर्वी दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी समेत कई पूर्व विधायक और मौजूद निगम पार्षद समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की शपथ ली.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस मौके पर अपने भाषण में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व अन्य पार्टियों ने देश को लूटा है और करोड़ो के मालिक बन गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि वो गरीब परिवार से हैं, उन्होंने चाय पिलाई कपड़े धोये और यहां तक कि कार्यालय में पोंछा भी लगाया है. गरीबी से आये हैं और वह उन कोंग्रेसियों की तरह नही हैं जिन्होंने कभी गरीबी देखी तक नही.