नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना का कहर देश में जारी है, वहीं इस मौसम में मच्छरों का खतरा भी बढ़ता है और मच्छरों के पनपने से कई बीमारियां जैसी डेगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का शिकार लोग बन सकते हैं. ऐसे में आउटर जिले के रनहोला थाने को कोरोना और लोगों के आवागमन के चलते एक स्वयंसेवी संस्था के जरिए सैनेटाइज किया गया. जहां लॉकअप समेत पूरे थाने में सैनिटाइजर का छिड़काव किया. वहीं मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग भी की गई.
स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष विकास चलाना के मुताबिक उनकी संस्था सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में जाकर फ्री सैनिटाइजिंग कर रही है. वहीं संस्था लगातार कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए काम कर रही है. जिसमें दिल्ली पुलिस के अलग-अलग थानों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.
मच्छरों से बचने के लिए फागिंग
विकास चलाना के मुताबिक रनहोला थाने के आसपास खाली पड़े प्लॉट व गंदगी की वजह से थाने में पुलिसकर्मियों को सुबह-शाम मच्छरों की वजह से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से कोरोना फाइटरों को बचाने के लिए वह थानों में फॉगिंग भी करवा रहे हैं.
नि:शुल्क दी जा रही सेवा
विकास चलाना के मुताबिक उनकी संस्था नि:शुल्क अपनी सेवा प्रदान कर रही है और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करने की कोशिश करती है. जहां सोशल डिस्टेंस, फेस पर मास्क व हाथों में ग्लव्स आदि पहनने के लिए लोगों को सलाह भी देती है.