नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं और पिछले पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन सैनिक एनक्लेव वार्ड अभी भी बदहाल है. इससे लोग इतने बेहाल हैं कि अपने पूर्व बीजेपी पार्षद को कोस रहे हैं.
लोगों का कहना है कि पांच साल में इस सैनिक एनक्लेव में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. कॉलोनी में जगह-जगह कूड़ों का अंबार है और सड़कों पर खुली नालियों का गंदा पानी भरा है. यह यहां के पूर्व पार्षद की नाकामी की कहानी को साफ बयां करता है. यहां सड़क पर पानी भरा होने की वजह से कीचड़ भरा पड़ा है और इस वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग सीढी या रेलिंग फांदकर जाने को मजबूर हैं और इसमें महिलाओं को भी इसी तरह से जाना पड़ रहा है.
यहां चारों तरफ लोग रह रहे हैं, लेकिन बीच में कुड़े के ढेर लगे हैं. इसकी वजह से लोग गंदगी और बदबू में रहने को मजबूर हैं. वहीं, गंदगी के कारण मच्छर इतने फैल रहे हैं कि लोगों में बीमारियों का खतरा बना हुआ है. इस बदहाली के लिए कुछ लोग बीजेपी पार्षद के साथ-साथ इलाके के आप विधायक को भी दोषी ठहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: लिफ्ट में फंसी बच्चियों का लाइव वीडियो, बच्चियों का डर के मारे बुरा हाल
वहीं, कांग्रेस नेता का कहना है कि इलाके में 5 साल ना बीजेपी पार्षद ने काम किया और ना ही आप विधायक ने कोई काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को नर्क से भी बदतर हालात में जीना पड़ रहा है. इसलिए लोग इस बार एमसीडी चुनाव में बदलाव की उम्मीद में बैठे हैं.
वहीं, इस बारे में जब इलाके के पूर्व बीजेपी पार्षद रीता विनय गौर के पति विनय गौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इलाके के कामों को हर संभव करने का प्रयास किया है. केजरीवाल सरकार ने फंड नहीं दिया, जिसके कारण कुछ इलाकों में काम नहीं हो पाया है. इस बार अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इलाके की सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप