नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता ने नंदू कृष्णा की हत्या पर विरोध प्रदशन किया. केरल में हुए हिंसा में नंदू की जिस तरीके से हत्या की गई, उसको लेकर दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रेसिडेंट सुनील यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ जंतर मंतर पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-आरएसएस कर्मी की हत्या : एसडीपीआई के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं नई दिल्ली से संसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की हत्या को लेकर हम लोगों ने जंतर मंतर पर प्रदशन किया. साथ ही उन्होंने कहां कि अभी तक असली मुजरिम नहीं पकड़ा गया है. हत्या में शामिल पीएफआई और पिको मोहम्मद अली जिन्ना और सब से ऊपर जो बैठी है अबू बकर इस्माइल का हाथ है. इन सभी को बंद किया जाए, नहीं तो यह केश Ani को ट्रांसफर किया जाए