नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बीएस जाखड़ ने नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. जाखड़ के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली.
बीएस जाखड़ के रोड शो के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से भी जूझना पड़ा. कई लोगों ने इसकी वजह से 'आप' की दिल्ली सरकार पर भी सवाल उठाए.
जाखड़ के रोड शो में उनके प्रचार के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं.
गठबंधन के बाद सीट पर सवाल
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में इस नामांकन से ज्यादा चर्चा इस बात की है अगर गठबंधन के बाद ये सीट कांग्रेस के खाते में आती है, तो जाखड़ सीट छोड़ने को तैयार होंगे या कहीं ऐसा तो नहीं कि नामांकन के बाद चुनाव लड़ने और सांसद बनने का लोभ जाखड़ को बागी बना देगा.
सीट छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं
गठबंधन के बाद सीट छोड़ने को लेकर जाखड़ ने साफ कर दिया है कि उन्हें सीट छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं है. जाखड़ ने कहा कि 'मुझे कोई दिक्कत नहीं, जो सीएम साहब और हमारी पार्टी कहेगी वो करेंगे'.