नई दिल्ली: विकासपुरी की जनता ने रिंग रोड पर सीआरपीएफ कैंप के सामने वाली सड़क को ही कूड़ा घर बना दिया है. यह नजारा विकासपुरी रिंग रोड का है, जहां सड़क पर फैले कूड़े का अंबार नजर आ रहा है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालको और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गाड़ियों से आकर फेंकते कूड़ा
कूड़ेदान घर तो बनाया गया है, लेकिन लोगों कि लापरवाही से यह कूड़ा आधी सड़क पर बिखरा पड़ा है. आप देख सकते हैं कि सड़क पर किस तरह कूड़ा फेंका गया है और यह कूड़ा कोई और नहीं बल्कि इलाके के लोग ही यहां फेंक कर जाते हैं. और कुछ लोग गाड़ियों से आते है और कूड़ा फेंक कर जाते हैं. जिसका खामियाजा आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.
जानवरों में बीमारी का खतरा
सड़क पर कूड़े का अंबार लगे होने के कारण कई बार आवारा जानवर इसमे से पॉलिथीन खा लेते हैं. जिस वजह से उनके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. बावजूद इसके इस इलाके के लोगों को अपनी गलती और नासमझी का जरा भी अंदाजा नहीं लगता.
आसपास का वातावरण हो रहा दूषित
सड़क पर रोजाना कूड़ा फेंके जाने से आसपास का वातावरण बुरी तरह दूषित हो रहा है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी गलती को दोहराते हुए कूड़ा इसी सड़क पर फेंक कर जाते हैं.