नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में दो दिन पहले सड़क धंसने की घटना सामने आई थी. साथ ही उसमें ट्रैक्टर ट्रॉली के फंसने की भी जानकारी मिली थी. अब उस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज आया है. ऐसे में अब राजधानी की सड़कों को लंदन और पेरिस जैसा बनाने का दावा करने वाली दिल्ली की केजरीवाल सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है, उसका जीता- जागता उदाहरण है विकासपुरी विधानसभा इलाके की ये सड़क.
रोड की गुणवत्ता को लेकर लोगों में रोष: इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर हाल ही में ये सड़क बनाई गई थी, लेकिन अब जगह-जगह यह धंसने लगी है. हालांकि अब इस सड़क को फिर से सही करने का काम शुरू किया गया है. बावजूद उसके स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क को बनाने में ठेकेदार ने गलत मटेरियल का इस्तेमाल किया है. साथ ही इलाके के लोगों ने स्थानीय विधायक महेंद्र यादव पर भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस सड़क के बारे में उनसे शिकायत की तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली बजट पर विधानसभा में पक्ष ने गिनाई खूबियां, विपक्ष ने सवाल उठाए
कछुए की चाल से चल रहा विकास का कार्य: गौरतलब है कि विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास नगर सहित दर्जनों कॉलोनियों में विकास का कार्य करीब डेढ़ साल से कछुए की चाल में चल रहा है. अब ऐसे में विकासपुरी की विकास की तस्वीर कब और कैसे बदलेगी उसका तो पता नहीं, लेकिन उससे पहले इलाके के विकास की हवा निकलती जरूर दिखाई दे रही है. बहरहाल, इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने आप विधायक से संपर्क करने की कोशिश, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें: MCD: निगम सचिव भगवान सिंह की सेवा समाप्त, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मेयर की बात मानने से किया था इनकार