नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रिक्शा चालक को कार सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई. मामले में अभी तक मृतक रिक्शा चालक पहचान नहीं हो पाई है.
ये है पूरा मामला
राजौरी गार्डन इलाके में सुबह एक रिक्शा चालक को कार सवार ने टक्कर मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद एक राहगीर ने आरोपी कार चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस आस-पास के थानों में संपर्क कर मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि एक रिक्शा चालक को किसी कार वाले ने टक्कर मार दी. मृतक की उम्र 40 से 45 के बीच की है.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.