ETV Bharat / state

टैगोर गार्डन में 70 दिनों से पानी के लिये तरस रहे लोग - टैगोर गार्डन

मादीपुर विधानसभा क्षेत्र (Madipur Assembly Constituency) के टैगोर गार्डन (Taigore Garden) इलाके में पानी के लिए पिछले 70 दिनों से लोग परेशान (Water Problem) है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं (Water Problem Not Solve ) हो रहा है.

टैगोर गार्डन में पानी के लिये तरसते लोग
टैगोर गार्डन में पानी के लिये तरसते लोग
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ अलग-अलग इलाकों में पानी की किल्लत (Delhi Water Shortage) हो रही है. मादीपुर विधानसभा क्षेत्र (Madipur Assembly Constituency) के टैगोर गार्डन (Taigore Garden) इलाके में पानी के लिए पिछले 70 दिनों से लोग परेशान (Water Problem ) हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं (Water Problem Not Solve ) हो रहा है. मजबूरी में लोग रोजाना टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं.

एक तरफ भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी की परेशानी से लोगों का जीना मुहाल है. मादीपुर विधानसभा इलाके में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 70 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. कभी आता भी है, तो 5 से 10 मिनट के लिए. ऐसे में पूरी तरह से टैंकर पर ही निर्भर हैं.

पानी की किल्लत

लोगों का कहना है कि हर जगह शिकायत कर ली. इसके बावजूद समस्या खत्म नहीं हो रही है. टैंकर से तो बाल्टी में ही पानी भरा जा सकता है. घर की टंकी में, तो पानी भर नहीं पाते. ऐसे में लोगों की नाराजगी जनप्रतिनिधियों और नेताओं से भी है. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, लेकिन अब जब इतने लंबे समय से पानी की समस्या, यहां के लोग झेल रहे हैं, तो कोई देखने-सुनने वाला नहीं है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याएं खत्म नहीं हुई, तो आने वाले चुनाव में कोई भी नेता इस कॉलोनी में कदम न रखें.

जलबोर्ड की कोशिश जारी
इस सिलसिले में जलबोर्ड अधिकारी का कहना है कि लाइन में पानी नहीं है. इस कारण टैंकर ही एक विकल्प है. लाइन को ठीक भी कराया जा रहा, लेकिन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इस इलाके में जहां पानी की किल्लत है, वहां पानी की लाइन की दिक्कत है और उसके बदलने के बाद ही पानी आ पायेगा.

ये भी पढ़ें-संगम विहार में पानी के लिये हाहाकार

नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ अलग-अलग इलाकों में पानी की किल्लत (Delhi Water Shortage) हो रही है. मादीपुर विधानसभा क्षेत्र (Madipur Assembly Constituency) के टैगोर गार्डन (Taigore Garden) इलाके में पानी के लिए पिछले 70 दिनों से लोग परेशान (Water Problem ) हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं (Water Problem Not Solve ) हो रहा है. मजबूरी में लोग रोजाना टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं.

एक तरफ भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी की परेशानी से लोगों का जीना मुहाल है. मादीपुर विधानसभा इलाके में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 70 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. कभी आता भी है, तो 5 से 10 मिनट के लिए. ऐसे में पूरी तरह से टैंकर पर ही निर्भर हैं.

पानी की किल्लत

लोगों का कहना है कि हर जगह शिकायत कर ली. इसके बावजूद समस्या खत्म नहीं हो रही है. टैंकर से तो बाल्टी में ही पानी भरा जा सकता है. घर की टंकी में, तो पानी भर नहीं पाते. ऐसे में लोगों की नाराजगी जनप्रतिनिधियों और नेताओं से भी है. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, लेकिन अब जब इतने लंबे समय से पानी की समस्या, यहां के लोग झेल रहे हैं, तो कोई देखने-सुनने वाला नहीं है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याएं खत्म नहीं हुई, तो आने वाले चुनाव में कोई भी नेता इस कॉलोनी में कदम न रखें.

जलबोर्ड की कोशिश जारी
इस सिलसिले में जलबोर्ड अधिकारी का कहना है कि लाइन में पानी नहीं है. इस कारण टैंकर ही एक विकल्प है. लाइन को ठीक भी कराया जा रहा, लेकिन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इस इलाके में जहां पानी की किल्लत है, वहां पानी की लाइन की दिक्कत है और उसके बदलने के बाद ही पानी आ पायेगा.

ये भी पढ़ें-संगम विहार में पानी के लिये हाहाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.