नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट बदल ली है. रात से ही दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया है, जिसमें देर रात से ही तेज हवा चल रही थी. वहीं सुबह होते ही बारिश भी शुरू हो गई, जिससे दिल्ली में पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
बता दें कि दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेज धूप और भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे थे. इसी मौसम के बदलाव से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत की सांस मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में मौसम का बदला मिज़ाज, तेज़ हवा के साथ हो रही बारिश
एक दो दिन रह सकता है बदलाव
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोगों को काफी राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मौसम में यह बदलाव अगले एक-दो दिन तक रह सकता है और कई इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं तो चलेंगी ही, साथ ही कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती हैं. बहरहाल जो भी हो मौसम में आए इस आंशिक बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.