नई दिल्ली: प्रदूषण पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पंजाब के आप से राज्यसभा सांसद विक्रम साहनी और इंडियन आइडल फेम सिंगर हरगुन कौर ने एक गाना लांच किया है. (AAP MP launches music video on pollution) इस गाने को हरगुन कौर ने ही गाया है. यह गाना हरि नगर स्थित वर्ल्ड स्किल सेंटर (World Skill Center) में लांच किया गया और स्किल सेंटर के बच्चों को प्रदूषण पर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया.
इस मौके पर जहां आप सांसद ने कहा कि इस म्यूजिक वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश की जा रही है. प्रदूषण आज ना सिर्फ दिल्ली की बल्कि पूरी विश्व की बड़ी समस्या बनती जा रही है. इससे निपटने में युवाओं की भागीदारी आगे बढ़ेगी और निश्चित तौर पर समाधान भी निकलेगा. इस म्यूजिक वीडियो में जहां हरगुन कौर ने अपनी आवाज दी है, वहीं आप सांसद विक्रम साहनी ने भी आवाज के साथ-साथ इसमें संदेश दिया है. इस एल्बम का नाम शिखर दुपहरा है. इसमें प्रदूषण किस तरह से गंभीर होता जा रहा है और आगे किस तरह से हालात खतरनाक हो सकते हैं, इसका विजुअल के माध्यम से मंचन किया गया है.
विक्रम सिंह साहनी ने इस मौके पर वर्ल्ड स्किल सेंटर में 500 पौधे भी लगाए हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले पंजाब स्थित वर्ल्ड स्किल सेंटर में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर प्रदूषण से लड़ने के लिए जागरूकता प्रोग्राम किया गया है.
ये भी पढ़ें: वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल थीम पर आयोजित होगा इस बाद दिल्ली का ट्रेड फेयर
इस मौके पर विक्रम सिंह साहनी ने कहा कि आज प्रदूषण सिर्फ पराली जलाने से नहीं होती है. इसके लिए कई कारण उपलब्ध हैं, जिसके निवारण में हम सबको अपनी भूमिका निभानी होगी तभी इस से पार पाया जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप