ETV Bharat / state

उपचुनाव: वार्ड 32 में वोटर्स के रहे अलग-अलग मुद्दे और राय

दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग 28 फरवरी को संपन्न हो गए. वोटिंग के दौरान वोट करने आए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. दिल्ली की बवाना विधानसभा अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 सी में भी उपचुनाव के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त के बीच लोगों ने जमकर वोटिंग की.

PUBLIC REACTION ON MCD BY-ELECTION IN ROHINI WAR 32 C
लोगों की सार्वजनिक प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में निगम की 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में स्थानीय लोगों ने जमकर वोटिंग की. बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 सी में उपचुनाव के दौरान भी लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर अपना वोट दिया.

एमसीडी उपचुनाव पर लोगों की सार्वजनिक प्रतिक्रिया

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर उप चुनाव की वोटिंग 28 फरवरी को संपन्न हो गए. वोटिंग के दौरान वोट करने आए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. दिल्ली की बवाना विधानसभा अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 सी में भी उपचुनाव के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त के बीच लोगों ने जमकर वोटिंग की.

PUBLIC REACTION ON MCD BY-ELECTION IN ROHINI WAR 32 C
5 सीटों पर उपचुनाव

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनावः कोविड पेशेंट के लिए रखा गया मतदान के आखिरी एक घंटे का समय

स्थानीय लोगों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह दिखाई दिया. किसी ने विकास के मुद्दे पर वोट किया, तो किसी ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर वोट किया. जबकि कुछ लोगों ने नालियों और टूटी सड़कों के नाम पर वोट किया. वोटिंग करने आए लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी जनप्रतिनिधि जीत कर आए, उसका एकमात्र मकसद होना चाहिए 'क्षेत्र का विकास'. वोट देने आए अधिकतर लोगों का केवल यही कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में केवल नाममात्र का ही विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें:-नगर निगम उपचुनाव : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मतदान

आपको बता दें कि बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस रोहिणी वार्ड 32 सी में पहले आम आदमी पार्टी का कब्जा था, लेकिन पिछली बार हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां से आप के पार्षद जयभगवान उपकार विधायक का चुनाव लड़े और उन्होंने जीत भी हासिल की. जिसके बाद से ही निगम की ये सीट खाली हुई थी और अब यहां से कुल 5 प्रत्याशी इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसका फैसला आगामी 3 मार्च को हो जाएगा. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि कौन सा प्रत्याशी इस सीट पर जीत हासिल करता है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में निगम की 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में स्थानीय लोगों ने जमकर वोटिंग की. बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 सी में उपचुनाव के दौरान भी लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर अपना वोट दिया.

एमसीडी उपचुनाव पर लोगों की सार्वजनिक प्रतिक्रिया

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर उप चुनाव की वोटिंग 28 फरवरी को संपन्न हो गए. वोटिंग के दौरान वोट करने आए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. दिल्ली की बवाना विधानसभा अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 सी में भी उपचुनाव के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त के बीच लोगों ने जमकर वोटिंग की.

PUBLIC REACTION ON MCD BY-ELECTION IN ROHINI WAR 32 C
5 सीटों पर उपचुनाव

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनावः कोविड पेशेंट के लिए रखा गया मतदान के आखिरी एक घंटे का समय

स्थानीय लोगों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह दिखाई दिया. किसी ने विकास के मुद्दे पर वोट किया, तो किसी ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर वोट किया. जबकि कुछ लोगों ने नालियों और टूटी सड़कों के नाम पर वोट किया. वोटिंग करने आए लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी जनप्रतिनिधि जीत कर आए, उसका एकमात्र मकसद होना चाहिए 'क्षेत्र का विकास'. वोट देने आए अधिकतर लोगों का केवल यही कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में केवल नाममात्र का ही विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें:-नगर निगम उपचुनाव : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मतदान

आपको बता दें कि बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस रोहिणी वार्ड 32 सी में पहले आम आदमी पार्टी का कब्जा था, लेकिन पिछली बार हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां से आप के पार्षद जयभगवान उपकार विधायक का चुनाव लड़े और उन्होंने जीत भी हासिल की. जिसके बाद से ही निगम की ये सीट खाली हुई थी और अब यहां से कुल 5 प्रत्याशी इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसका फैसला आगामी 3 मार्च को हो जाएगा. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि कौन सा प्रत्याशी इस सीट पर जीत हासिल करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.