ETV Bharat / state

उत्तम नगर: 'एक कच्छा ही तो चुराया है, मत मारो...' - दिल्ली अंडर गारमेंट्स चोरी

दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में दो बदमाशों ने अंडर गारमेंट्स पर हाथ साफ किया. उसके बाद लोगों ने चोरों को रंगे हाथ पकड़े और लोगों ने जमकर दोनों चोरों की पिटाई कर दी.

public beat two robbers for stealing undergarments at uttam nagar in delhi
अंडर गारमेंट्स के आरोप में दो चोरों की हुई पीटाई
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: आपने अक्सर चोरों को बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते हुए देखा था. लेकिन एक हैरान करने वाली चोरी की वारदात दिल्ली के उत्तम नगर से सामने आई है. दरअसल, उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में स्थानीय लोगों ने दो चोरों को रंगे हाथों अंडर गारमेंट्स के साथ पकड़ा और जमकर उनकी धुनाई की.

अंडर गारमेंट्स के आरोप में दो चोरों की हुई पीटाई

चारों ओर से लोगों ने घेरा

उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में बाजार लगा हुआ था और इन दोनों चोरों ने एक कपड़े की दुकान से एक कच्छा चुराया. तभी एक दुकानदार की नजर उन चोरों पर पड़ गई और लोगों ने चोरों को चारों ओर से घेर लिया. पब्लिक ने चोरों पर खूब लाठी-डंडे बरसाए.

इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और बाद में पुलिस ने आकर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बाजार के साथ-साथ इलाके में भी चोरी की कई घटनाएं हो रही थी. इस दौरान दोनों चोर गिड़गिड़ाते रहे. चोर डरते हुए कह रहे थे कि एक कच्छा ही तो चुराया, मत मारो. वहीं लोग नहीं माने.

पुलिस पूछताछ है जारी

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों से यह पता चला कि यह दोनों चोर पहले भी कुछ जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे. लेकिन शिकायत के बावजूद यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. वहीं बीच बाजार जब चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए तब लोगों ने उनकी धुनाई कर दी. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर यह जानकारी इकट्ठा कर रही है कि ये दोनों बदमाश अब तक कहां-कहां और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

नई दिल्ली: आपने अक्सर चोरों को बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते हुए देखा था. लेकिन एक हैरान करने वाली चोरी की वारदात दिल्ली के उत्तम नगर से सामने आई है. दरअसल, उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में स्थानीय लोगों ने दो चोरों को रंगे हाथों अंडर गारमेंट्स के साथ पकड़ा और जमकर उनकी धुनाई की.

अंडर गारमेंट्स के आरोप में दो चोरों की हुई पीटाई

चारों ओर से लोगों ने घेरा

उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में बाजार लगा हुआ था और इन दोनों चोरों ने एक कपड़े की दुकान से एक कच्छा चुराया. तभी एक दुकानदार की नजर उन चोरों पर पड़ गई और लोगों ने चोरों को चारों ओर से घेर लिया. पब्लिक ने चोरों पर खूब लाठी-डंडे बरसाए.

इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और बाद में पुलिस ने आकर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बाजार के साथ-साथ इलाके में भी चोरी की कई घटनाएं हो रही थी. इस दौरान दोनों चोर गिड़गिड़ाते रहे. चोर डरते हुए कह रहे थे कि एक कच्छा ही तो चुराया, मत मारो. वहीं लोग नहीं माने.

पुलिस पूछताछ है जारी

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों से यह पता चला कि यह दोनों चोर पहले भी कुछ जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे. लेकिन शिकायत के बावजूद यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. वहीं बीच बाजार जब चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए तब लोगों ने उनकी धुनाई कर दी. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर यह जानकारी इकट्ठा कर रही है कि ये दोनों बदमाश अब तक कहां-कहां और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.