नई दिल्लीः कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी जिला के इंद्रपुरी थाना में कई तरह की सावधानियां बरती जा रही है, जिससे थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों को बचाया जा सके. यहां पुलिसकर्मी हों या आम पब्लिक, जो भी आते हैं पहले उन्हें साबुन से 20 सेकंड से ज्यादा समय तक हाथ धुलाया जाता है. उसके बाद हाथ को सेनेटाइज करवाया जाता है.
यहां तक कि पैर के जूते भी सेनेटाइज किए जाते हैं. वहीं कंप्लेंट डेस्क पर एक प्लास्टिक का डिवाइडर बनाया गया है, ताकि डिस्टेंस रह सके. यदि कोई डॉक्यूमेंट्स लेकर आया या कम्प्लेन की कॉपी, तो उसे लेने या छूने की बजाय, कम्प्लेन बॉक्स में डाला जाता है. जिसे सेनेटाइज करके अगले दिन चेक किया जाता है.
SOP का किया जा रहा है पालन
एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी SOP के तहत हर रूल का पालन किया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मी भी बचे रहें और पब्लिक का काम भी हो जाए. वहीं इस व्यवस्था से कितना लाभ होता है आने वाला समय ही बताएगा, फिलहाल बचाव का काम चल रहा है.