नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या के मामले में आरोपी के घर से कैश, पिस्टल, मोबाइल, सिम आदि बरामद होने के साथ ही आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलने से पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में हत्या की तमाम परतों पर से राज हटाने के लिए पुलिस अब आरोपी गुरप्रीत का साइको एनालिसिस टेस्ट कराने की तैयारी में जुटी है.
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख की रहने वाली लीना बर्जर की डेड बॉडी को मिले 4 दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस अब तक आरोपी से कोई ठोस वजह उगलवा नहीं सकी है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आरोपी कई बार अपने बयान बदल चुका है, जिसमें पुलिस भी उलझ कर रह गई है. और अब उलझे सवालों को सुलझाने के लिए पुलिस आरोपी गुरप्रीत का साइको एनालिसिस टेस्ट करवा सकती है.
ये भी पढ़ें: Swiss woman murder case: हत्या से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी वाले दिन से अब तक पुलिस आरोपी से स्विस महिला की हत्या के राज उगलवाने में अब तक सफल नहीं हो पाई है. इसलिए पुलिस के पास अब साइकोएनालिसिस टेस्ट के अलावा कोई और विकल्प नहीं बच रहा है. पुलिस को पूरी उम्मीद है कि इस टेस्ट को करवाने के बाद आरोपी से न सिर्फ हत्या की वजह बल्कि दूसरे अनसुलझे सवालों को सुलझाया जा सकता है.
इनमें आरोपी के घर से कई हथियारों के साथ-साथ जिंदा कारतूस का मिलना, 4-5 मोबाइल के साथ दर्जन भर सिम मिलना और उनमें देसी-विदेशी लड़कियों की तस्वीरें मिलना आदि सामिल हैं. पुलिस को उम्मीद है कि साइको एनालिसिस टेस्ट के बाद इन तमाम सवालों को जोड़कर हत्या की वजह से पर्दा उठ सकता है. दरअसल साइको एनालिसिस टेस्ट के जरिए आरोपी की मनोवैज्ञानिक स्थिति को जांचा-परखा जाएगा. उससे स्पष्ट तौर पर ये बातें पता चल सकेंगी कि आरोपी की मानसिक स्थिति पूरी तरह से ठीक है या नहीं ?
फिर ये साफ हो जाएगा कि अगर आरोपी मानसिक और मनोवैज्ञानिक तरीके से ठीक है तो फिर पुलिस को बरगलाने के लिए वह बार-बार अपने बयान क्यों बदल रहा है ? साइको एनालिसिस टेस्ट मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ द्वारा आरोपी से पूछे गए लंबे सवालों की फेहरिस्त और उसके द्वारा दिए जाने वाले जवाबों के आधार पर होता है.
ये भी पढ़ें: Tilak Nagar Murder Case: काला जादू दिखाने के बहाने कर दी स्विस महिला की हत्या, आरोपी के पास मिले 2 करोड़ रुपये