नई दिल्लीः पुलिस बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा दिल्ली पुलिस की बिल्कुल अलग और खास पहल से लगाया जा सकता है. इस मुहिम के तहत एक शुरुआत की गई है कि घर में रहने वाले अकेले बुजुर्गों को कैसे सुरक्षित रखा जा सके.
राजौरी गार्डन से हुई शुरुआत
दिल्ली पुलिस की नई पहल घंटी बजाओ पुलिस बुलाओ की शुरुआत राजौरी गार्डन थाने इलाके से हुई है. इसके लिए बाकायदा एक ऑनलाइन मीटिंग भी रखी गई, जिसमें ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह के अलावा वेस्ट जिले के कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
साथ ही साथ काफी संख्या में अपने घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों ने भी इसमें हिस्सा लिया. दरअसल घंटी बजाओ पुलिस बुलाओ के तहत राजौरी गार्डन थाना इलाके में रहने वाले बुजुर्गों को दिल्ली पुलिस की तरफ से 1 switch दिया गया है.
साथ ही इसकी घंटी उनके पास पड़ोस के घर में लगाया गया है. किसी भी आपात स्थिति में घर में रहने वाले बुजुर्ग फोन करेंगे, तो पड़ोस के घर में घंटी बजेगी. वहां से पुलिस को महज कुछ ही मिनटों में जानकारी मिल जाएगी और पुलिस बुजुर्गों की मदद के लिए वहां आ जाएगी. इस पहल का उद्देश्य है कि बुजुर्गों पर होने वाले हमले को रोका जा सके और उनकी जान बचाया जा सके.