नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चोरी, स्नैचिंग जैसी घटनाओं में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में वेस्ट जिले के ही राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके कब्जे से चार चोरी के मोबाइल सहित वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया.
डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार, एक व्यक्ति ने दो लोगों द्वारा उसका मोबाइल स्नैच किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई के लिए एक टीम बनाई. इसमें एसआई नवीन, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल शिवचरण. कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल प्रदीप का चयन किया गया, जिसका निर्देशन एसएचओ राजौरी गार्डन कर रहे थे.
इसके बाद टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की, जिसमें बाइक पर दो लड़कों को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया. इसके बाद बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल कर उसकी बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि बाइक टैगोर गार्डन के रहने वाले अजय नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है. जब इस पते पर छापेमारी की गई तो वहां कोई नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस ने अपने इनफॉर्मर की मदद से इन दोनों स्नैचरों के बारे में पता लगाया, जिसमें यह बात सामने आई कि वह रघुवीर नगर इलाके में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस के साथ-साथ लोकल सर्विलांस की मदद से दोनों अपराधियों को धर दबोचा. इसमें से एक आरोपी नाबालिग निकला. आरोपियों के कब्जे से स्नैच किए गए चार मोबाइल फोन के साथ वह बाइक भी बरामद की, जिससे वे घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ के दौरान उन दोनों बदमाशों ने बताया कि दोनों ड्रग एडिक्ट हैं और अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए वह स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी विनीत को तिहाड़ जेल और दूसरे नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
वहीं, दूसरे मामले में हरिनगर थाना इलाके में एक महिला के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से महिला से लूटा हुआ कैश और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. दरअसल, पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से यह जानकारी मिली थी कि एक महिला को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब पुलिस ने वहां पहुंचकर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वह रिक्शे से जा रही थी कि तभी स्कूटी सवार बदमाश ने उससे लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी उसका पर्स ले भागे, जिससे वह रिक्शे से गिर गई.
इसके बाद चौकी इंचार्ज सचिन के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई सूरत, हेड कॉन्स्टेबल राहुल और कॉन्स्टेबल विनोद को शामिल किया गया. जांच के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा गया तो पुलिस को उस लुटेरे का सुराग मिला. इसमें उसकी पहचान हरि नगर के गोपाल नगर में रहने वाले परमिंदर सिंह उर्फ पिंडर के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-3 Theives Arrested: पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोरों को दबोचा , दो मोबाइल के साथ अन्य चीजें बरामद
पूछताछ में उसने बताया कि अब तक उसने चोरी, स्नैचिंग और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. ऐसा करने के पीछे की उसने बताया कि वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीना चाहता था और इसके लिए जल्द पैसे कमाने के चक्कर में उसने अपराध का रास्ता चुन लिया. पुलिस को उसके कब्जे से महिला से लूटा हुआ पर्स बरामद किया, जिसमें कैश के साथ उसके जरूरी कागजात भी थे. जानकारी के अनुसार आरोपी पर पहले से चोरी, स्नैचिंग और रॉबरी के 14 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-IRCTC के नाम पर फर्जी वेंडर्स बहाली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार