नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं और छोटी बच्चियों के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से समय-समय पर नई पहल लगातार जारी है. वेस्ट जिले के नए डीसीपी घनश्याम बंसल ने महिला सुरक्षा को तवज्जो देते हुए अलग-अलग थाना इलाके में चार और पिंक बूथ की शुरुआत की है, जिसमें एक पिंक बूथ भारती कॉलेज के मुख्य गेट पर बनाया गया है. पिंक बूथ पर सुबह से लेकर रात तक महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है डीसीपी घनश्याम बंसल का कहना है कि सीपी साहब की सोच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
वहीं पिंक पुलिस बूथ खुलने को लेकर कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं का कहना है कि इससे लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता तो होगी, लेकिन ये पूरी तरह से तब तक सफल नहीं होगा जब तक लोगों की सोच और उनकी मानसिकता नहीं बदलेगी. उनका कहना है कि इस बूथ की शुरुआत से इतना फायदा होगा कि किसी भी अपराधिक घटना होने के बाद लड़कियों या महिलाओं को थाना नहीं जाना पड़ेगा और उनकी शिकायत यहीं दर्ज हो जाएगी. इसके साथ-साथ समाज में पुलिस की मौजूदगी होने से भी कुछ असर तो जरूर होगा. कॉलेज की इन लड़कियों का इस बात पर जोर ज्यादा दिखा की हर एक लड़की या महिला के साथ पुलिस मौजूद नहीं हो सकती ऐसे में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने का एक ही उपाय है कि उनकी सोच में बदलाव लाया जा सके.
ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की पहल, अशोक विहार में बनाया गया पिंक बूथ
वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के वक्त पुलिस की मदद करने वाले सामाजिक संस्थाएं जिसमें मनोवैज्ञानिक भी जुड़े होते हैं, का भी यही मानना है कि इस तरह के बूथ की शुरुआत करने से लड़कियों या महिलाओं के मन में सुरक्षा की भावना जगेगी और कॉलेज आने वाली लड़कियां या घर से बाहर आने वाली लड़कियां और महिलाओं के परिवार वालों की उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी कम होगी.
वहीं जिले के DCP घनश्याम बंसल का कहना है कि इस तरह की पहल से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में निश्चित तौर पर कमी आएगी और इसी बात का ध्यान रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर के गाइडेंस में पिंक बूथ हो की शुरुआत की गई है और आने वाले दिनों में भी प्रयास यही रहेगा कि हर एक थाना इलाके में पिंक बूथ खोला जा सके. निश्चित तौर पर हर एक थाना इलाके में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बूथ खोलने की दिल्ली पुलिस की यह पहल काफी बेहतर है, जिसका आने वाले दिनों में भी साफ तौर पर असर देखने को मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप