नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में पार्क की बदहाली के चलते लोग परेशान है. आलम यह है कि पार्क में बनी कुर्सियां टूट चुकी है. बुजुर्गों के बैठने के लिए बनाई गई गुमटियों की छतें और पिलर टूट टूट कर गिर रहे है. जिससे कई बच्चों को चोटे भी लग चुकी है. लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रशासन नदारद है.
लोगों ने लगाया सरकार पर आरोप
तिलक विहार के लोगों का आरोप है कि यह पार्क दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है. इस पार्क में पिछले कई सालों से कोई काम नहीं करवाया गया है. कांग्रेस के समय में ही इस पार्क में थोड़ा बहुत काम कराया गया था. जिसमें पार्क में पक्की कुर्सियां बनवाई गई थी. बुजुर्गों के बैठने के लिए गुमटियां बनवाई गई थी. लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार आने के बाद इस पार्क में प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया. जिससे यह पार्क बदहाली की स्थिति में पहुंच चुका है.
पार्क में बनाया गया जिम बदहाली के कागार पर
लोगों ने कहा कि इस पार्क में देख रेख के लिए ना तो कोई गार्ड है और ना ही इस पार्क में कोई माली ही आता है. ऐसे में पार्क की घासें सूख चुकी है. पेड़-पौधे उजड़ चुके हैं. और अब यह हराभरा पार्क खाली मैदान और बच्चों के खेलने की जगह बन चुका हैं. हालांकि इस पार्क में ओपन जिम भी लगाया गया था. जो कि अब बदहाली के कगार पर है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके से आप पार्टी के विधायक जरनैल सिंह है और निगम पार्षद भी आप पार्टी से गुरुमुख सिंह है. उसके बावजूद इस पार्क की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.