ETV Bharat / state

मानसून की बारिश के लिए तैयार नहीं टैगोर गार्डन

दिल्ली में मानसून आने वाला है और कई इलाकों में इसके लिए तैयारी ही नहीं हुई है. टैगोर गार्डन (Tagore Garden) में तितारपुर ड्रेन (Titarpur Drain) की पिछले कई सालों से सफाई नहीं हुई हैं. इलाके के लोग खुले नाले और गंदगी से परेशान हैं.

People upset due to open drains and dirt in Tagore Garden Delhi
टैगोर गार्डन में खुले नाले
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: टैगोर गार्डन (Tagore Garden) इलाके में हजारों की आबादी है. यहां पर कॉलोनी के साथ में गुजर रहे तितारपुर ड्रेन (Titarpur Drain) की पिछले कई सालों से सफाई नहीं हुई है. इससे लोग काफी परेशान हैं. सफाई नहीं होने के कारण बदबू चारों ओर फैली है और मच्छर भी काफी हैं. खुले नाले और कॉलोनी की तरफ से कोई दीवार नहीं होने के कारण कई बार बच्चे और कूड़ा बीनने वाले अंदर की तरफ आ जाते हैं और उनके नाले में गिरने का खतरा बना रहता है.

लोगों की मानें तो पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त नाले को ढंकने का काम शुरू किया गया था, लेकिन महज कुछ 100 मीटर ढंकने के बाद काम बंद कर दिया गया. कुछ हिस्से में सरिया खुला पड़ा है, चारों ओर गंदगी है. लोगों की शिकायत है कि कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डन में 70 दिनों से पानी के लिये तरस रहे लोग

कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही, जबकि मानसून आने वाला है और जब अधिक बारिश होती है तो चारों ओर गंदा बदबूदार पानी भर जाता है. नाले की निकासी नहीं होने के कारण पानी रिसकर मकानों की नींव में जा रहा है.


ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डन में पानी की किल्लत, इलाके में पिछले 45 दिनों से नहीं आया पानी


दरअसल ये तितारपुर ड्रेन (Titarpur Drain) आगे चलकर नजफगढ़ ड्रेन में मिलती है, लेकिन तितारपुर के इस ड्रेन की निकासी ठीक तरह से नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी जमा रहता है. हर साल इस नाले की सफाई होती रहती तो पानी निकलता रहता और दूसरी तरफ नाले को ढंकने का काम भी पूरा होता. लोगों को ये समस्याएं नहीं आतीं, साथ ही पार्किंग की परेशानी भी दूर होती.

ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डनः रेड एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब

नई दिल्ली: टैगोर गार्डन (Tagore Garden) इलाके में हजारों की आबादी है. यहां पर कॉलोनी के साथ में गुजर रहे तितारपुर ड्रेन (Titarpur Drain) की पिछले कई सालों से सफाई नहीं हुई है. इससे लोग काफी परेशान हैं. सफाई नहीं होने के कारण बदबू चारों ओर फैली है और मच्छर भी काफी हैं. खुले नाले और कॉलोनी की तरफ से कोई दीवार नहीं होने के कारण कई बार बच्चे और कूड़ा बीनने वाले अंदर की तरफ आ जाते हैं और उनके नाले में गिरने का खतरा बना रहता है.

लोगों की मानें तो पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त नाले को ढंकने का काम शुरू किया गया था, लेकिन महज कुछ 100 मीटर ढंकने के बाद काम बंद कर दिया गया. कुछ हिस्से में सरिया खुला पड़ा है, चारों ओर गंदगी है. लोगों की शिकायत है कि कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डन में 70 दिनों से पानी के लिये तरस रहे लोग

कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही, जबकि मानसून आने वाला है और जब अधिक बारिश होती है तो चारों ओर गंदा बदबूदार पानी भर जाता है. नाले की निकासी नहीं होने के कारण पानी रिसकर मकानों की नींव में जा रहा है.


ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डन में पानी की किल्लत, इलाके में पिछले 45 दिनों से नहीं आया पानी


दरअसल ये तितारपुर ड्रेन (Titarpur Drain) आगे चलकर नजफगढ़ ड्रेन में मिलती है, लेकिन तितारपुर के इस ड्रेन की निकासी ठीक तरह से नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी जमा रहता है. हर साल इस नाले की सफाई होती रहती तो पानी निकलता रहता और दूसरी तरफ नाले को ढंकने का काम भी पूरा होता. लोगों को ये समस्याएं नहीं आतीं, साथ ही पार्किंग की परेशानी भी दूर होती.

ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डनः रेड एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.