नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने रविवार को जखीरा में पदयात्रा की. 3 घंटे तक चली इस यात्रा में उन्होंने लोगों से अपील की आप हमें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं, वहीं मोदी जी के जहां जुग्गी, वहीं मकान योजना के बारे में उन्होंने लोगों को जानकारी दी.
तीन बार रहें मोती नगर से बीजेपी प्रत्याशी
मोती नगर विधानसभा से सुभाष सचदेवा तीन बार बीजेपी से प्रत्यासी रह चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने आज जखीरा मार्केट से लेकर प्रेम नगर फाटक तक पद यात्रा निकाली.
'एक तरफ तोड़कर, दूसरे तरफ बसाया जाएगा'
इस दौरान सुभाष सचदेवा ने लोगों को कहा कि आपके पास डीडीए वाले आकर सर्वे करेंगे. वहीं एक तरफ तोड़कर दूसरे तरफ बसाया जाएगा.
लोगों ने यात्रा के दौरान किया सीएए का विरोध
बीजेपी प्रत्याशी जब पदयात्रा करने पहुंचे तो लोगों ने अपने घरों से निकलकर सीएए के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. इस विरोध में ज्यादातर महिलाएं नजर आई.