ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन: मोती नगर में BJP प्रत्याशी ने की पदयात्रा, खूब दिखा CAA का विरोध - सीएए

रविवार को दिल्ली के मोती नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने जखीरा में पदयात्रा की. इस यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने सीएए के खिलाफ जमकर नारेबजी की. साथ ही सुभाष सचदेवा ने लोगों से बीजेपी को ज्यादा वोट देकर जीताने की बात कही.

people protested against caa in padyatra
सुभाष सचदेवा की पदयात्रा में हुआ सीएए पर विरोध
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने रविवार को जखीरा में पदयात्रा की. 3 घंटे तक चली इस यात्रा में उन्होंने लोगों से अपील की आप हमें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं, वहीं मोदी जी के जहां जुग्गी, वहीं मकान योजना के बारे में उन्होंने लोगों को जानकारी दी.

सुभाष सचदेवा की पदयात्रा में हुआ सीएए पर विरोध

तीन बार रहें मोती नगर से बीजेपी प्रत्याशी
मोती नगर विधानसभा से सुभाष सचदेवा तीन बार बीजेपी से प्रत्यासी रह चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने आज जखीरा मार्केट से लेकर प्रेम नगर फाटक तक पद यात्रा निकाली.

'एक तरफ तोड़कर, दूसरे तरफ बसाया जाएगा'
इस दौरान सुभाष सचदेवा ने लोगों को कहा कि आपके पास डीडीए वाले आकर सर्वे करेंगे. वहीं एक तरफ तोड़कर दूसरे तरफ बसाया जाएगा.

लोगों ने यात्रा के दौरान किया सीएए का विरोध
बीजेपी प्रत्याशी जब पदयात्रा करने पहुंचे तो लोगों ने अपने घरों से निकलकर सीएए के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. इस विरोध में ज्यादातर महिलाएं नजर आई.

नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने रविवार को जखीरा में पदयात्रा की. 3 घंटे तक चली इस यात्रा में उन्होंने लोगों से अपील की आप हमें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं, वहीं मोदी जी के जहां जुग्गी, वहीं मकान योजना के बारे में उन्होंने लोगों को जानकारी दी.

सुभाष सचदेवा की पदयात्रा में हुआ सीएए पर विरोध

तीन बार रहें मोती नगर से बीजेपी प्रत्याशी
मोती नगर विधानसभा से सुभाष सचदेवा तीन बार बीजेपी से प्रत्यासी रह चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने आज जखीरा मार्केट से लेकर प्रेम नगर फाटक तक पद यात्रा निकाली.

'एक तरफ तोड़कर, दूसरे तरफ बसाया जाएगा'
इस दौरान सुभाष सचदेवा ने लोगों को कहा कि आपके पास डीडीए वाले आकर सर्वे करेंगे. वहीं एक तरफ तोड़कर दूसरे तरफ बसाया जाएगा.

लोगों ने यात्रा के दौरान किया सीएए का विरोध
बीजेपी प्रत्याशी जब पदयात्रा करने पहुंचे तो लोगों ने अपने घरों से निकलकर सीएए के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. इस विरोध में ज्यादातर महिलाएं नजर आई.

Intro:Body:मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रतियाशी तीन बार रहे चुके भाजपा से विधायक शुभाष सचदेवा ने आज ज़खीरा रखी मार्किट से लेकर प्रेम नगर फाटक तक पद यात्रा किया

नई दिल्ली: दिल्ली के ज़खीरा में बीजेपी प्रतियाशी ने आज ज़खीरा में 3 घण्टे पद यात्रा किया लोगों से अपील की के आप हमें जियादा से जियादा वोटो से हमे जिताएं वही मोदी जे के जहाँ जुग्गी वही मकान के बारे में बताया
और लोगों को कहा कि आप लोगों फार्म भर के देने हमारी सरकार आएगी तो आप के पास DDA वाले आकर सर्वे करके जाएंगे सभी को यही बसाया जाएगा एक तरफ तोड़के दूसरे तरफ बसाया जाएगा

NRC, CAA के खिलाफ BJP के पद यात्रा में लगे नारे

NRC, CAA, NPR, होसकता है बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव में मुसीबत बनसक्ति है

लेकिन वही देखा गया कि BJP प्रतियाशी ने लोगो को समझानी की कोशिश की लोग मानने को राजी नही

भजपा के मोती नगर से प्रतियाशी का कहना है की हमारी पहले कभी इतने बड़ी पदयात्रा नही थी आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि हमारी सरकार आयगी तो हम लागू करेंगे और जहाँ जुग्गी वही मकान देंगे

वाइट.... सुभाष सचदेवा
भजपा प्रतियाशी मोती नगर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.