ETV Bharat / state

मोती नगर इलाके में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, लोगों ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा

वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके के सुदर्शन पार्क में पिछले दो महीने से लगातार चोरियां होने से लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की शिकायत है कि एफआईआर कराने और कई चोरियों के सीसीटीवी फुटेज सौंपने के बावजूद पुलिस गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही. अब इन लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:52 PM IST

मोती नगर इलाके के लोगों ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की खूब दावे करती है, लेकिन वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके स्थित सुदर्शन पार्क के लोग इन दिनों दिल्ली पुलिस से बेहद नाराज हैं. इसकी वजह यह है कि यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से चोरियों की कई वारदात हुई हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. यहां के लोगों की माने तो पिछले 20 दिनों में 20 से 25 चोरियां हुए हैं. यहां के लोगों के अनुसार कोई ऐसा दिन शायद ही हो, जिस दिन इलाके में चोरी की वारदात ना हो.

अधिकतर चोरी की वारदातों में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, एफआईआर भी हुआ. कई चोरी की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसे पुलिस को सौंपा गया. बावजूद इसके चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही और इस इलाके की अलग-अलग ब्लॉक में रहने वाले लोग चोरी की वारदातों से इतने आजिज हो गए कि उन्होंने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोग ने इलाके में ही एक बैठक कर ना सिर्फ लगातार हो रही चोरियों पर चिंता जताई, बल्कि आने वाले दिनों में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की भी कार्ययोजना पर चर्चा की.

पीड़ितों का कहना है कि किसी के घर में भले ही लाखों-करोड़ों की ज्वेलरी-कैश की चोरी हुई हो या फिर कार, स्कूटी-बाइक की या अन्य सामान की, पुलिस इसे गंभीरता से लेती ही नहीं. एक पीड़ित जिनके घर में मार्च के महीने में लगभग एक करोड़ से अधिक के कैश और ज्वेलरी की चोरी हुई. उस मामले में भी पुलिस का रवैया बेहद ही लापरवाह रहा है. अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं चल पाया है. वहीं पिछले दिनों चोरों ने तो चोरी की वारदात के दौरान घर की मालकिन पर जानलेवा हमला किया. गनीमत रही कि समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी जान बच गई.

इसे भी पढ़े: नोएडा: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, शनिवार को एक घर से टैब चोरी हो गया और पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस चोरी मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जिस का टैब था उसकी लोकेशन मोबाइल में लगातार आ रही थी जिसको लेकर लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया तो इस मामले में दो चोर रविवार को पकड़े गए. इन दो चोरों के पकड़े जाने के बावजूद लोगों को यह भय सता रहा कि चोरों का कई गिरोह इस इलाके में सक्रिय है और जब तक पुलिस अपनी सक्रियता नहीं बढ़ाएगी तब तक चोरी की वारदात थम नहीं सकती. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द कड़ी कारवई की जाएगी.

इसे भी पढ़े: नोएडा: हथियारबंद बदमाश से भिड़ी महिला, महिला की बहादुरी का देखें वीडियो

मोती नगर इलाके के लोगों ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की खूब दावे करती है, लेकिन वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके स्थित सुदर्शन पार्क के लोग इन दिनों दिल्ली पुलिस से बेहद नाराज हैं. इसकी वजह यह है कि यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से चोरियों की कई वारदात हुई हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. यहां के लोगों की माने तो पिछले 20 दिनों में 20 से 25 चोरियां हुए हैं. यहां के लोगों के अनुसार कोई ऐसा दिन शायद ही हो, जिस दिन इलाके में चोरी की वारदात ना हो.

अधिकतर चोरी की वारदातों में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, एफआईआर भी हुआ. कई चोरी की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसे पुलिस को सौंपा गया. बावजूद इसके चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही और इस इलाके की अलग-अलग ब्लॉक में रहने वाले लोग चोरी की वारदातों से इतने आजिज हो गए कि उन्होंने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोग ने इलाके में ही एक बैठक कर ना सिर्फ लगातार हो रही चोरियों पर चिंता जताई, बल्कि आने वाले दिनों में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की भी कार्ययोजना पर चर्चा की.

पीड़ितों का कहना है कि किसी के घर में भले ही लाखों-करोड़ों की ज्वेलरी-कैश की चोरी हुई हो या फिर कार, स्कूटी-बाइक की या अन्य सामान की, पुलिस इसे गंभीरता से लेती ही नहीं. एक पीड़ित जिनके घर में मार्च के महीने में लगभग एक करोड़ से अधिक के कैश और ज्वेलरी की चोरी हुई. उस मामले में भी पुलिस का रवैया बेहद ही लापरवाह रहा है. अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं चल पाया है. वहीं पिछले दिनों चोरों ने तो चोरी की वारदात के दौरान घर की मालकिन पर जानलेवा हमला किया. गनीमत रही कि समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी जान बच गई.

इसे भी पढ़े: नोएडा: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, शनिवार को एक घर से टैब चोरी हो गया और पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस चोरी मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जिस का टैब था उसकी लोकेशन मोबाइल में लगातार आ रही थी जिसको लेकर लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया तो इस मामले में दो चोर रविवार को पकड़े गए. इन दो चोरों के पकड़े जाने के बावजूद लोगों को यह भय सता रहा कि चोरों का कई गिरोह इस इलाके में सक्रिय है और जब तक पुलिस अपनी सक्रियता नहीं बढ़ाएगी तब तक चोरी की वारदात थम नहीं सकती. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द कड़ी कारवई की जाएगी.

इसे भी पढ़े: नोएडा: हथियारबंद बदमाश से भिड़ी महिला, महिला की बहादुरी का देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.