नई दिल्ली: प्रताप नगर इलाके के लोग बस स्टॉप नहीं होने से परेशान हैं. खासतौर पर ऑफिस जाने वाले लोग और यहां स्थित आईटीआई के बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है. बस लेने के लिए यहां से लोगों को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.
दरअसल प्रताप नगर इलाके में कुछ साल पहले कॉलोनी के ठीक बाहर एक बस स्टॉप था. उसे यहां से बिना किसी जानकारी के हटा दिया गया और करीब एक किलोमीटर दूर नया बस स्टॉप बना दिया गया. ऐसे में अब प्रताप नगर और आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है.
यहां एक आईटीआई भी है, जिसके सैकड़ों बच्चों को रोज बस स्टॉप से कॉलेज तक पैदल आना पड़ता है. उन्हें बस पकड़ने के लिए भी करीब एक किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है.
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि कई बार यहां से दूर बस स्टॉप पर काफी देर तक बसों का इंतजार करते रहना पड़ता है, लेकिन बसे नहीं आती. वहीं कॉलेज के बच्चों का कहना है कि यहां से कोई ई-रिक्शा भी नहीं मिलता और धूप में पैदल ही जाना पड़ता है.
इस वजह से कॉलेज के बच्चों के साथ-साथ स्थानीय लोग सरकार से ये मांग कर रहे हैं कि दोबारा यहां बस स्टॉप बनाया जाए, ताकि उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिले.