ETV Bharat / state

खबर का असर: नांगल राया इलाके के लोगों को डेढ़ दशक पुरानी कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात - delhi latest news

दिल्ली में नांगल राया क्षेत्र के लोगों को यहां डेढ़ दशक पुरानी कूड़े की समस्या से निजात मिलने (Nangal Raya area will get rid of garbage problem) वाली है. दरअसल ईटीवी भारत में कूड़े की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद अंततः यहां कॉम्पैक्टर वाले कूड़ाघर बनाने के आदेश दे दिए गए हैं, जिसके बाद स्थानीय लोग बेहद खुश हैं.

Nangal Raya area will get rid of garbage problem
Nangal Raya area will get rid of garbage problem
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:47 PM IST

नांगल राया लोगों को कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात

नई दिल्ली: राजधानी के नंगल राया इलाके में सालों से बनी कूड़े की समस्या से अब लोगों को निजात मिलने (Nangal Raya area will get rid of garbage problem) वाली है. अब यहां कॉम्पैक्टर वाला कूड़ाघर बनने जा रहा है जिससे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. यहां नांगल राया खजान बस्ती के मायापुरी इलाके में पिछले डेढ़ दशक से लोग कॉलोनी के बीचो-बीच बने कूड़ाघर से लोग परेशान थे. इसकी वजह यह थी की कूड़ाघर के बाहर सड़कों तक कूड़ा फैला रहता था जिससे कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती थी. वेस्ट जोन के डीसी के दौरे के बाद अब यहां पुराने कूड़ेघर की जगह नए कॉम्पैक्टर वाले कूड़ाघर बनाने का आदेश दिया गया है.

दरअसल इलाके में लगे कूड़े के अंबार के कारण क्षेत्र के लोगों को बदबू की परेशानी झेलनी पड़ती थी. इसे स्थानीय संस्था, सामाजिक समाधान मिशन ने भी जोर शोर से उठाया था और एमसीडी को एक बार नहीं बल्कि कई बार लिखित शिकायत भी दी. साथ ही एमसीडी के उच्च अधिकारियों भी इस समस्या से रूबरू कराया गया था लेकिन यह समस्या दूर नहीं हुई. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद वेस्ट जोन के डीसी ने यहां का दौरा किया और स्थानीय आरडब्ल्यूए मार्केट एसोसिएशन सामाजिक समाधान मिशन के लोगों से इस बारे में चर्चा की जिसके बाद अब जाकर सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी नजफगढ़ जोन के डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण

इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि नए साल में यहां का काम पूरा हो जाएगा और लोगों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी. स्थानीय लोग बेहद खुश हैं, जिनका कहना है कि अब जाकर लोगों को इस कूड़े से होने वाली बदबू और यहां लगने वाले की जाम की समस्या ने छुटकारा मिल जाएगा.

नांगल राया लोगों को कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात

नई दिल्ली: राजधानी के नंगल राया इलाके में सालों से बनी कूड़े की समस्या से अब लोगों को निजात मिलने (Nangal Raya area will get rid of garbage problem) वाली है. अब यहां कॉम्पैक्टर वाला कूड़ाघर बनने जा रहा है जिससे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. यहां नांगल राया खजान बस्ती के मायापुरी इलाके में पिछले डेढ़ दशक से लोग कॉलोनी के बीचो-बीच बने कूड़ाघर से लोग परेशान थे. इसकी वजह यह थी की कूड़ाघर के बाहर सड़कों तक कूड़ा फैला रहता था जिससे कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती थी. वेस्ट जोन के डीसी के दौरे के बाद अब यहां पुराने कूड़ेघर की जगह नए कॉम्पैक्टर वाले कूड़ाघर बनाने का आदेश दिया गया है.

दरअसल इलाके में लगे कूड़े के अंबार के कारण क्षेत्र के लोगों को बदबू की परेशानी झेलनी पड़ती थी. इसे स्थानीय संस्था, सामाजिक समाधान मिशन ने भी जोर शोर से उठाया था और एमसीडी को एक बार नहीं बल्कि कई बार लिखित शिकायत भी दी. साथ ही एमसीडी के उच्च अधिकारियों भी इस समस्या से रूबरू कराया गया था लेकिन यह समस्या दूर नहीं हुई. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद वेस्ट जोन के डीसी ने यहां का दौरा किया और स्थानीय आरडब्ल्यूए मार्केट एसोसिएशन सामाजिक समाधान मिशन के लोगों से इस बारे में चर्चा की जिसके बाद अब जाकर सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी नजफगढ़ जोन के डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण

इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि नए साल में यहां का काम पूरा हो जाएगा और लोगों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी. स्थानीय लोग बेहद खुश हैं, जिनका कहना है कि अब जाकर लोगों को इस कूड़े से होने वाली बदबू और यहां लगने वाले की जाम की समस्या ने छुटकारा मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.