नई दिल्लीः नांगलोई नजफगढ़ रोड पर खुले में कूड़ा पड़ा रहने से लोग परेशान हैं. लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार कूड़े की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं स्थानीय नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कूड़े की समस्या पुरानी हो चुकी है. राजधानी की हर दूसरी सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ मिल जाएगा. कूड़े को लेकर राजनीति भी खूब होती है, लेकिन कुछ नहीं होता है तो वह है कूड़े की समस्या का हल.
नांगलोई नजफगढ़ रोड पर कूड़ेदान भी रखा गए हैं, जो बिल्कुल साफ पड़ा हुआ है. लोग कूड़ेदान के बाहर ही कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं. बारिश के मौसम में कूड़ा सड़कों पर फैल जाता है, जिस वजह से यहां रह रहे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.