नई दिल्ली: दिल्ली के मादीपुर विधानसभा वार्ड के रघुबीर नगर इलाके में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इससे सड़क पर जाम के हालात बन ही रहे हैं, साथ ही लोगों को बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है.
लोगों ने कहा कि एमसीडी चुनाव के समय दिल्ली में कूड़े की समस्या को आम आदमी पार्टी ने खूब भुनाया और लोगों से यह बड़े-बड़े वादे किए. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सत्ता में आप के आते ही अलग-अलग मोहल्ले से कूड़े के ढेर को खत्म करने के साथ कूड़े के पहाड़ को भी खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन लगभग आठ महीने का वक्त बीतने के बाद भी कूड़े की समस्या खत्म नहीं की गई है.
रघुबीर नगर इलाके में समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. यहां सड़क पर कूड़ा जमा होने और इसकी बदबू से लोग परेशान हैं. सड़क पर जहां कूड़ा जमा है उसके ठीक एक तरफ मंदिर है और दूसरे तरफ मस्जिद है. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी चुनाव अपने वादों को कब पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों कनॉट प्लेस में किराए पर दुकान नहीं ले रहे व्यापारी? जानें क्या है यहां की बड़ी समस्या
वहीं लोगों का यह भी कहना है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी नेता केवल राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यहां के पार्षद और विधायक उनकी इस समस्या के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. साथ ही यह भी गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें.
यह भी पढ़ें-Delhi Flood: जैतपुर इलाके में भरा नाले का गंदा पानी, हजारों लोग प्रभावित