नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सिविक एजेंसियों की लापरवाही के कारण लोगों के जन जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. ऐसा ही लापरवाही आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में देखने को मिली. जहां पर कॉलोनी में एक खुला नाला बह रहा है, जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है. साथ ही बदबू लोगों के लिए मुसीबत बन रही है.
10 साल से नाले की यही समस्या
यह तस्वीर दिल्ली के नांगलोई विधानसभा की है. जहां पर यह नाला पिछले 10 सालों से ऐसी ही स्थिति में बह रहा है. इसे ढका तक नहीं गया. यह नाला नांगलोई गांव के बीचों-बीच में स्थित है, जोकि ऐसे ही खुला रहता है. जिसकी वजह से सारा कूड़ा नाले में जमा हो जाता है और मानसून में यही नाला सड़कों पर उफान मारने लगता है, जिस वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
'नहीं हुई कोई कार्रवाई'
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार स्थानीय विधायक से भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा गया है. लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही नाले की मरम्मत की गई और ना ही नाले को ढका गया है.