ETV Bharat / state

मायापुरी के मेन रोड पर कूड़ा फैला रहने से लोग परेशान, बारिश से बढ़ी मुसीबत

मायापुरी इलाके का हाल देखिये कैसे सड़क किनारे या यूं कहें सड़क के हिस्से में भी कूड़ा पड़ा हुआ है. यहीं कूड़े के पास से लोग आ-जा रहे हैं. गाड़ियां भी आ जा रही हैं. कई बार इस वजह से एक्सीडेंट हो जाता है, तो इस कारण जाम लगना आम बात है.

garbage on road
सड़क पर कूड़ा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में लोग खुले में पड़े कूड़े से परेशान हैं. इलाके की मुख्य सड़क पर कूड़ा पड़ा रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इस कूड़े के कारण एक्सीडेंट भी हो जाता है.

मेन रोड पर कूड़ा फैला

कूड़े की समस्या राजधानी में नई नहीं है, कूड़े को लेकर राजनीति भी खूब होती है बस नही होता तो इसका कोई निदान और परेशानी अलग-अलग इलाकों में रहनेवाले लोगों को उठानी होती है.

वीडियो में मायापुरी इलाके का हाल देखिये कैसे सड़क किनारे या यूं कहें सड़क के हिस्से में भी कूड़ा पड़ा हुआ है. यहीं कूड़े के पास से लोग आ-जा रहे है. गाड़ियां भी आ जा रही है. कई बार इस वजह से एक्सीडेंट हो जाता है, तो इस कारण जाम लगना आम बात है.

इन दिनों बारिश का मौसम है. ऐसे में बारिश में पानी के साथ कूड़ा चारों ओर बिखर जाता है. उसके बाद आसपास में इतनी बदबू फैलती है कि लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन एमसीडी हो या पीडब्लूडी किसी को परवाह नहीं, कभी कबार कूड़ा उठाया जाता है लेकिन अधिकतार यहां कूड़ा यूं ही पड़ा रहता है.

इलाके में नहीं है कोई कूड़ाघर


ऐसा नहीं है कि पिछले कुछ दिनों से ये कूड़ा इस हाल में पड़ा है बल्कि महीनों से इस सड़क का यही हाल है लेकिन किसी एजेंसी को इसका ध्यान नही, स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आसपास में कोई कूड़ाघर नहीं है.

जो था वो भी तोड़ दिया गया लेकिन तोड़ने के बाद नया बना नहीं तो लोगों की भी परेशानी है कि वे कूड़ा फेंके तो कहां. ऐसे में लोग यहां कूड़ा फेंकते हैं लेकिन कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण यहां सड़क पर कूड़े का ढ़ेर जमा हो रहा है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में लोग खुले में पड़े कूड़े से परेशान हैं. इलाके की मुख्य सड़क पर कूड़ा पड़ा रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इस कूड़े के कारण एक्सीडेंट भी हो जाता है.

मेन रोड पर कूड़ा फैला

कूड़े की समस्या राजधानी में नई नहीं है, कूड़े को लेकर राजनीति भी खूब होती है बस नही होता तो इसका कोई निदान और परेशानी अलग-अलग इलाकों में रहनेवाले लोगों को उठानी होती है.

वीडियो में मायापुरी इलाके का हाल देखिये कैसे सड़क किनारे या यूं कहें सड़क के हिस्से में भी कूड़ा पड़ा हुआ है. यहीं कूड़े के पास से लोग आ-जा रहे है. गाड़ियां भी आ जा रही है. कई बार इस वजह से एक्सीडेंट हो जाता है, तो इस कारण जाम लगना आम बात है.

इन दिनों बारिश का मौसम है. ऐसे में बारिश में पानी के साथ कूड़ा चारों ओर बिखर जाता है. उसके बाद आसपास में इतनी बदबू फैलती है कि लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन एमसीडी हो या पीडब्लूडी किसी को परवाह नहीं, कभी कबार कूड़ा उठाया जाता है लेकिन अधिकतार यहां कूड़ा यूं ही पड़ा रहता है.

इलाके में नहीं है कोई कूड़ाघर


ऐसा नहीं है कि पिछले कुछ दिनों से ये कूड़ा इस हाल में पड़ा है बल्कि महीनों से इस सड़क का यही हाल है लेकिन किसी एजेंसी को इसका ध्यान नही, स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आसपास में कोई कूड़ाघर नहीं है.

जो था वो भी तोड़ दिया गया लेकिन तोड़ने के बाद नया बना नहीं तो लोगों की भी परेशानी है कि वे कूड़ा फेंके तो कहां. ऐसे में लोग यहां कूड़ा फेंकते हैं लेकिन कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण यहां सड़क पर कूड़े का ढ़ेर जमा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.