ETV Bharat / state

रोड नहीं तो वोट नहीं, खराब सड़क से परेशान लोगों ने गली में लगाया बोर्ड

खराब सड़क से परेशान लोगों ने गली में लगाया बोर्ड लिखा रोड नहीं तो वोट नहीं.

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:28 PM IST

रोड नहीं तो वोट नहीं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सड़कों की बदहाली और नेताओं की लापरवाही से लोग परेशान हैं. जिसके बाद परेशान लोगों ने गली में एक बोर्ड लगा दिया है जिसपर लिखा है 'रोड नहीं तो वोट नहीं'.

रोड नहीं तो वोट नहीं - लोगों ने लगाए नारे

लोगों का आरोप है की कई शिकायतों के बाद भी आज तक इस इलाके का सड़क नहीं बनवाया गया है, जिससे इलाके के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिसके बाद यहां के लोगों ने चुनाव में रोड ना बनने पर वोट ना देने का फैसला किया है.

शिकायतों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
दरअसल इस ब्लॉक की मेन सड़क काफी समय से बेहद ही ख़राब स्थिति में है, जिससे इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बच्चों को बदहाल सड़क की वजह से चोटें भी लग चुकी है. लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक और निगम पार्षद को लिखित शिकायतें भी दी लेकिन कोई उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रोड ना बनने से लोग परेशान
जिससे पेरशान होकर लोगों ने ये फैसला किया है कि जबतक इलाके में रोड नहीं बनजाता तबतक वे वोट नहीं करेंगे. हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की वोट उनका अधिकार है लेकिन नेताओं के आश्वासन से लोग इतने परेशान है की अब वह किसी पर भरोसा करने से इनकार कर रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सड़कों की बदहाली और नेताओं की लापरवाही से लोग परेशान हैं. जिसके बाद परेशान लोगों ने गली में एक बोर्ड लगा दिया है जिसपर लिखा है 'रोड नहीं तो वोट नहीं'.

रोड नहीं तो वोट नहीं - लोगों ने लगाए नारे

लोगों का आरोप है की कई शिकायतों के बाद भी आज तक इस इलाके का सड़क नहीं बनवाया गया है, जिससे इलाके के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिसके बाद यहां के लोगों ने चुनाव में रोड ना बनने पर वोट ना देने का फैसला किया है.

शिकायतों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
दरअसल इस ब्लॉक की मेन सड़क काफी समय से बेहद ही ख़राब स्थिति में है, जिससे इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बच्चों को बदहाल सड़क की वजह से चोटें भी लग चुकी है. लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक और निगम पार्षद को लिखित शिकायतें भी दी लेकिन कोई उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रोड ना बनने से लोग परेशान
जिससे पेरशान होकर लोगों ने ये फैसला किया है कि जबतक इलाके में रोड नहीं बनजाता तबतक वे वोट नहीं करेंगे. हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की वोट उनका अधिकार है लेकिन नेताओं के आश्वासन से लोग इतने परेशान है की अब वह किसी पर भरोसा करने से इनकार कर रहे हैं.

assigned by dhananjay kumar sir
ftp----delhi_west delhi_road samsya 1_op shukla361

 रोड नहीं तो वोट नहीं , जो रोड बनवाएगा  वही वोट पायेगा , यह नारा है बदहाल सड़क से परेशान लोगों का 

लोकेशन--पश्चिमी दिल्ली /मोहन गार्डन
स्लग--रोड नहीं तो वोट नहीं 
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला 

पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन सी ब्लॉक इलाके में सड़कों की बदहाली और नेताओं की लापरवाही  से परेशान लोगों ने अपने गली के ऊपर एक बोर्ड लगा दिया  है जिसपर लिखा है की "रोड नहीं तो वोट नहीं " जहाँ लोगों का आरोप है की कई शिकायतों के बाद भी आज तक इस सड़क को नहीं बनाया गया जिससे बच्चों समेत सभी बड़े बुजुर्गों को भी सड़क की बदहाली के चलते परेशान होना पड़ रहा है जहाँ इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं ऐसे में मोहन गार्डन के सी ब्लॉक के लोगों ने चुनाव में अपने मतदान को न देने का फैसला किया है 

पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन सी ब्लॉक इलाके के लोगों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं और प्रत्याशियों का बहिस्कार करते हुए उन्हें वोट न देने का फैसला किया है जहाँ इलाके के लोगों ने गली के बाहर एक बैनर लगाया है जिसपर लिखा है की "रोड नहीं तो वोट नहीं " दरसल इस ब्लॉक की मेन सड़क  काफी समय से ख़राब और टूटी हुई बदहाल स्थिति में है जिससे ब्लॉक के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में बच्चों समेत बुजुर्गों को बदहाल सड़क  की वजह से चोटें भी लग चुकी है जिसके चलते ब्लॉक के लोगों ने कई बाद बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक और निगम पार्षद को  लिखित  शिकायतें दी है और कई बाद उनके ऑफिस जा कर  गुहार लगा चुके है  पर हर बार जनप्रतिनिधियों से यहाँ रहने वालों को आश्वासन मात्र  ही मिला है जिसके चलते थक हार कर स्थानीय लोगों ने वोट न देने  का फैसला किया है जहाँ लोगों की मांग है की जो सड़क  बनवाएगा उसी को वोट दिया जाएगा ऐसे में प्रचार प्रसार के लिए भी अब कोई नेता  इस गली में नहीं आरहा क्योंकि लोगों की सर्त है की पहले इस सड़क को बनाया  जाये उसके बाद वोट दिया जाएगा हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की वोट उनका अधिकार है लेकिन नेताओं के आश्वासन से लोग इतने परेशान है की अब वह किसी पर भरोषा करने से साफ़ बच रहे है और बैनरों और पोस्टरों को लगाकर और नेताओं को वोट न देकर अपना रोष प्रकट कर रहे है 

बाईट--मनोरमा , बुजुर्ग महिला 
बाईट--अलोक , स्थानीय निवासी 
बाईट--चिन्मय मोहंती , स्थानीय निवासी 
बाईट--धर्मो ,बुजुर्ग महिला 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.