नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के बीच हरि नगर विधानसभा के जनकपुरी डी 1 ब्लॉक में सालों से पार्क की हालत बदहाल पड़ी है. इस पार्क की एमसीडी और पूर्व बीजेपी पार्षद ने सुध नहीं ली है, जिसके बाद यहां के लोगों और आरडब्ल्यूए में शामिल पदाधिकारियों ने खुद के खर्च पर पार्क में साफ-सफाई से लेकर पैदल चलने वाले रैंप तक को ठीक कराना शुरू किया है.
आसपास रहने वाली कॉलोनी कि लोगों का साफ तौर पर कहना है कि एमसीडी ने कभी इस पार्क की सुध नहीं ली. बल्कि पूर्व बीजेपी पार्षद ने भी यहां कभी कोई काम नहीं करवाया. स्थानीय आरडब्लूआए के अनुसार इतने सालों से पार्क में मेंटेनेंस के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ. पार्क के पैदल चलने वाले रैंप का काफी बड़ा हिस्सा टूटा था, जिसकी वजह से या तो लोग मजबूरी में मॉर्निंग वॉक करने नहीं आते थे या फिर कई बार इसकी वजह से पार्क में घूमने आने वाले लोगों को चोटें लगती थी.
कई लोग तो गिर भी गए थे, वहीं पार्क में चारों तरफ जंगल ही जंगल उग आए थे. लेकिन एजेंसी की लापरवाही और नेताओं के सुस्त रवैये के कारण थक हार कर आसपास के लोगों को ही आगे आना पड़ा और उन्होंने अपने घर के पास के इस पार्क को दुरुस्त कराने का मन बनाया. इसके लिए लोगों ने पैसे इकट्ठा किए तब रैंप ठीक कराने के साथ-साथ पार्क के अलग-अलग हिस्से में उग आये जंगल को भी काटा गया. जबकि साफ सफाई का काम अभी भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया गुजरात में आप उम्मीदवारों को किडनैप कराने का आरोप
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कुछ काम है जो आसपास रहने वाले लोग और आरडब्ल्यूए मिलकर करा रही है. बावजूद इसके कई ऐसे काम है, जिसके लिए हम एजेंसी से लगातार गुहार लगा रहे हैं. पार्क में लगे कई झूले टूटे हुए हैं, बेंच सही नहीं है, यह सब काम कराए जाने हैं. आसपास रहने वाले कुछ लोग तो खुलकर पूर्व बीजेपी पार्षद पर निशाना साध रहे है और उनका कहना है कि 5 साल के कार्यकाल के दौरान पार्षद किरण चोपड़ा यहां एक बार भी नहीं आई हैं.
वहीं इस मसले को लेकर आप नेता भी विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले 6 दशक से इस इलाके में बीजेपी का ही पार्षद रहा. बावजूद इसके यहां कोई काम नहीं हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप