नई दिल्ली: देश में वैसे तो अनलॉक-1 जारी है, लेकिन इस बीच भी कोरोना वॉरियर्स बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसी बीच नई दिल्ली, कीर्ति नगर, जवाहर कैंप, बस्ती विकास केंद्र में सिविल डिफेंस के कोरोना योद्धाओं को नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पम्मा ने बताया कि वर्तमान में देश में जो कोरोना का संकट चल रहा है और जिसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा अपने नागरिकों को राशन, खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की वस्तुएं मुहैया करवाई जा रही हैं.
उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए आम नागरिकों तक पहुंचाने में सिविल डिफेंस के साथियों ने जो भूमिका निभाई हैं, वह सही मायने में देश की सेवा है. एक और देश के फौजी सीमाओं पर भारत की रक्षा करते है तो दूसरी ओर देश के अंदर सिविल डिफेंस के स्टॉफ की सेवा भी फौजियों की तरह ही है.
परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली सरकार से यह मांग भी की कि सेवा के दौरान सिविल डिफेंस के कर्मियों की अगर कहीं मृत्यु भी हुई है तो सरकार को इनके परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे में भी दिलेरी दिखानी चाहिए.
चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संकट में जब क्षेत्र के कई केंद्रों में राशन वितरण, भोजन वितरण की व्यवस्थओं को विधायक शिवचरण गोयल के निर्देश पर पूरा किया गया तो यही पाया कि सिविल डिफेंस के योद्धा अपनी भूमिका को बड़ी कुशलता से निभा पा रहे हैं और सभी स्टॉफ की जुबान पर मिठास और धैर्यता इनको दी गयी कुशल ट्रेनिंग का ही परिणाम है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किए गए नेक कार्यों की बदौलत ही आज दिल्ली के सिविल डिफेंस कर्मियों की सराहना स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मुक्त कंठ से की है.
आज दिल्ली में कारोना संकट के समय केजरीवाल सरकार ने बहुत सूझबूझ का परिचय देते हुए दिल्ली के नागरिकों, खासतौर से गरीब लोगों की हर प्रकार से सहायता की है. साथ ही सरकार लगातार प्रतिदिन दस लाख लोगों के लिए दो वक्त के उत्तम क्वालिटी के भोजन की व्यवस्था कर रही है. वह देश में अपने आप में एक अमिट मिसाल है.
आज के कार्यक्रम की रूपरेखा समाजसेवी राकेश पांडेय के सहयोग से हुई. दिल्ली पुलिस के विक्रम सिंह, अशोक यादव, विकास व सिविल डिफेंस के सतविंदर पूरी, शशि कपूर, विजय सिंह, वेद प्रकाश, इंद्रजीत, नरेंद्र बहल, दलविंदर सिंह, अर्जुन, अनिल कुमार, कर्ण, विक्रम जीत सिंह, सुनीता, जोगिंदर सिंह, दलजीत सिंह, विक्रम सिंह समेत कई सिविल डिफेंस कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया.